29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकंगरसराय में फिर मिला डेंगू का मरीज

चिकित्सा पदाधिकारी को किया गया अलर्ट बिहारशरीफ. नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र में डेंगू बुखार से पीड़ित एक नये मरीज की फिर पहचान हुई है.अब तक एकंगरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत चार मरीज प्रतिवेदित हो चुके हैं. इस प्रखंड क्षेत्र में आये दिन इसके मरीज प्रतिवेदित हो रहे हैं. मरीज प्रतिवेदित होने के बाद […]

चिकित्सा पदाधिकारी को किया गया अलर्ट
बिहारशरीफ. नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र में डेंगू बुखार से पीड़ित एक नये मरीज की फिर पहचान हुई है.अब तक एकंगरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत चार मरीज प्रतिवेदित हो चुके हैं. इस प्रखंड क्षेत्र में आये दिन इसके मरीज प्रतिवेदित हो रहे हैं.
मरीज प्रतिवेदित होने के बाद एकंगरसराय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जिला मलेरिया विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिला मलेरिया पदाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि संदिग्ध रोगियों व कंफर्म मरीजों पर पैनी नजर रखी जाये. वैसे डेंगू व चिकनगुनिया बुखार के मद्देनजर जिले के सभी प्रभारियों को अलर्ट पूर्व में ही जारी किया चुका है.
संदिग्ध रोगियों पर नजर रखने की हिदायत दी जा चुकी है. डेंगू व चिकनगुनिया के चिह्नित रोगियों के इलाज के लिए जिले के अस्पतालों में मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. नये रोगी चिह्नित होने पर उसका तुरंत इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश प्रभारियों को दिया गया है.
अब तक जिले के नौ प्रखंडों में डेंगू के डंक पहुंच गया है. इस तरह नालंदा जिले के इन नौ प्रखंडों में अब तक कुल 16 मरीज प्रतिवेदित हो चुके हैं. एकंगरसराय बाजार में ही डेंगू का एक नया मरीज पुन: मिला है. डेंगू बुखार से पीड़ित रोगी पंकज की जांच आरएमआरआई, पटना में हुई है. वहीं से डेंगू होने की पुष्टि की गयी है और इसकी सूचना जिला स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायी गयी है.
सूचना के बाद जिला मलेरिया विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एकंगरसराय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीको सजग रहने को कहा गया है. जिस क्षेत्र में मरीज प्रतिवेदित हुए हैं, वहां पर संदिग्ध मरीजों की पहचान करने की हिदायत दी गयी है. जिले पूर्व में प्रतिवेदित रोगियों का इलाज किया जा चुका है.
बताया जाता कि पूर्व के चिह्नित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ है.
सदर अस्पताल में संचालित है डेंगू वार्ड
डेंगू व चिकनगुनिया के मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में विशेष डेंगू वार्ड संचालित है. इस वार्ड में कुल चौदह बेड लगाये गये हैं. यह वार्ड चिकित्सीय सुविधाओं से पूरी तरह से लैस है. भर्ती होने वाले मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर से लेकर कर्मियों की व्यवस्था की गयी है.
जीवनरक्षक दवा की भी व्यवस्था की गयी है. ब्लड जांच की भी सुविधा उपलब्ध है. एलाइजा जांच के लिए ब्लड के सैंपल को पटना भेजा जाता है. एलाइजा जांच के बाद सही रूप से पता चलता है कि डेंगू या चिकनगुनिया है. डीएमओ का कहना है हर बुखार डेंगू नहीं होता. इसके अलावा जिले के हरेक पीएचसी व अनुमंडलीय अस्पताल में पांच-पांच बेड के विशेष डेंगू वार्ड संचालित है.
थरथरी डीह में मालाथियॉन का स्प्रे
डेंगू बुखार एडिज मच्छर के काटने से होता है.इसके लार्वा को खत्म करने के लिए जिला मलेरिया विभाग की ओर से वैसे जगहों पर टेक्निकल मालाथियॉन का स्प्रे कराया जा रहा है,जहां पर इसके मरीज अब तक प्रतिवेदित हुए हैं.
जिला मलेरिया पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार को थरथरी प्रखंड के थरथरीडीह में दवा का स्प्रे कराया गया है.पिछले दिनों यहां पर डेंगू के एक मरीज की पहचान हुई थी.एकंगरसराय में भी जल्द ही दवा छिड़काव कराया जाएगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
डेंगू व चिकनगुनिया के चिह्नित होने वाले रोगियों के इलाज के लिए जिले के अस्पतालों में मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. सदर अस्पताल में 14 बेड का डेंगू वार्ड खुला हुआ है. यह वार्ड चिकित्सीय सुविधाओं से लैस है.
जहां-जहां मरीज प्रतिवेदित हो रहे हैं, वहां पर एडिज मच्छर के लार्वा को मारने के लिए टेक्नीकल मालाथियॉन का छिड़काव कराया जा रहा है.अब तक डेंगू के सोलह मरीज प्रतिवेदित हुए हैं.जिसमें अधिकतर मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गये हैं.
डॉ रवींद्र कुमार,जिला मलेरिया पदाधिकारी,नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें