12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार बना हादसे का कारण

दुर्घटना . काल कवलित हो गये ससुर व दामाद, घटना के बाद मचा कोहराम एनएच 31 के महानंदपुर गांव के पास घटना के शिकार हुए लोग बिहारशरीफ : मंगलवार की अहले सुबह देवी महतो अपने दामाद व परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ टेंपो पर सवार होकर घर के लिए निकले थे. एक दिन पूर्व […]

दुर्घटना . काल कवलित हो गये ससुर व दामाद, घटना के बाद मचा कोहराम
एनएच 31 के महानंदपुर गांव के पास घटना के शिकार हुए लोग
बिहारशरीफ : मंगलवार की अहले सुबह देवी महतो अपने दामाद व परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ टेंपो पर सवार होकर घर के लिए निकले थे. एक दिन पूर्व घर की महिलाएं गांव पहुंच गयी थी. दीपावली से पूर्व घर की साफ-सफाई करनी थी. छठ की तैयारी भी शुरू हो गयी थी.परिवार में राय बना कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली व छठ गांव में ही होना है. देवी महतो मूल रूप से नवाजी बिगहा के रहने वाले हैं. उन्होंने स्थानीय पुलिस लाइन के पास एक नया घर बना रखा है.
बड़ा पुत्र कृष्ण देव फौज में है. परिवार में संपन्नता की कोई कमी नहीं है. मंगलवार ऐसा अवशगुन लेकर आयेगा किसी को इस बात का अंदेशा नहीं था. मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे देवी महतो पुलिस लाइन के समीप से ही एक टेंपो भाड़े पर लेकर परिवार के साथ गांव के लिए निकले थे. सदर अस्पताल में इलाज करा रहे उनकी करीब रिश्तेदारों ने बताया कि टेंपो का चालक काफी तेज रफ्तार में टेंपो चला रहा था. उसे बार-बार रफ्तार को कम करने की हिदायत दी जा रही थी.
बावजूद उसके वह सुनने को तैयार नहीं था. परिजनों के अनुसार पावापुरी रेलवे क्रॉर्सिंग के पास भी टेंपो अचानक अनियंत्रित हो गया था. परिजन बताते हैं कि टेंपो चालक तेज रफ्तार के साथ झपकी भी ले रहा था. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 के महानंदपुर गांव के पास सामने से आ रही एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गयी. सदर अस्पताल में इलाज करा रहे देवी महतो के फौजी पुत्र ने बताया कि इतना जल्द सब कुछ हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला.
पुत्र ने बताया कि उनके पिता व बहनोई की मौत की जानकारी घटना के करीब चार घंटे बाद मिली. घटना के बाद वह मौके पर बेहोश हो गये थे. भतीजा बृजनंदन महतो ने बताया कि यह पूरी घटना टेंपो चालक की घोर लापरवाही का एक कारण है. भतीजे के अनुसार उसने ट्रक से संभलने को टेंपो चालक से कहा था, ऐसा प्रतीत होता है कि तब टेंपो चालक झपकी ले रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेंपो चालक की रफ्तार काफी तेज थी. घटना के बाद टेंपो के परखचे उड़ गये. इधर घटना की जानकारी के बाद पूरे अस्पताल कैंपस में चीख-पुकार मच गया.गांव दर्जनों लोग सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी में लेते देखे गये.घर की महिलाओं की स्थिति काफी दयनीय थी. पुलिस ने दोनों शवों का अंत्यपरीक्षण करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें