ऐसे गांवों का चयन कर लिया गया है
Advertisement
16 गांवों को संपूर्ण बीमा गांव बनायेगा डाक विभाग : अनिल
ऐसे गांवों का चयन कर लिया गया है बिहारशरीफ : बिहार डाक परिमंडल पूर्वी प्रक्षेत्र के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान मंगलवार को डाक जीवन बीमा के महत्व एवं सुविधा के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ग्रामीण डाक जीवन बीमा की सुविधाएं […]
बिहारशरीफ : बिहार डाक परिमंडल पूर्वी प्रक्षेत्र के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान मंगलवार को डाक जीवन बीमा के महत्व एवं सुविधा के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ग्रामीण डाक जीवन बीमा की सुविधाएं दी गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्वी प्रक्षेत्र की अंतर्गत 16 गांवों को संपूर्ण बीमा गांव बनाने का निर्णय लिया गया है. ऐसे गांवों का चयन कर लिया गया है. सभी प्रमंडलों में सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर के माध्यम से सेवाओं को विकेंद्रीकृत कर दिया गया है. इससे अब ग्राहकों को पॉलिसी का भुगतान एवं अन्य सुविधाएं स्थानीय डाकघरों से ही कर दिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि बुधवार को सभी डाकघरों में डाक जीवन बीमा दिवस के रूप में मनाया जायेगा. उन्होंने डाक जीवन बीमा को देश में उपलब्ध सभी बीमा योजनाओं में सबसे सस्ता है. डाक जीवन बीमा के अंतर्गत न्यूनतम 20 हजार एवं अधिकतम 50 लाख रुपये तक की बीमा करायी जा सकती है. देश के किसी भी डाकघर में प्रीमियम जमा करने की सुविघा के साथ ही आयकर में छूट, कर मुक्त आय, ऋण की सुविधा एवं ऑनलाइन् सेवा की सुविधा उपलब्ध है.
उन्होंने डाक जीवन बीमा की कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी. उन्होंने पूर्वी प्रक्षेत्र के अंतर्गत सभी डाक अधीक्षकों को ग्राहकों की समस्याओं का त्वरित निबटारा करने का निर्देश दिया. डाक अधीक्षक नालंदा प्रमंडल शंभु सिंह एवं सहायक डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि डाक जीवन बीमा दिवस पर चार करोड़ की डाक जीवन बीमा का बीमित राशि एवं ग्रामीण डाक जीवन की दो करोड़ बीमित राशि का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निर्धारित की गयी है. योग्य तथा इच्छुक ग्राहकों को डाक जीवन बीमा पॉलिसी लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement