बिहारशरीफ : गांधी कथावाचन एवं बापू आपके द्वार कार्यक्रम का लाइव प्रसारण टाउन हॉल में 11 अक्तूबर को होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ज्ञान भवन पटना में चंपारण एवं मिट्टी से भी नेता बनते हैं नामक कथा का वाचन करेंगे. टाउन हॉल में जिले के सभी जनप्रतिनिधि, जीविका कर्मी छात्र-छात्रा एवं साक्षरता विभाग के कर्मी इसे देखेंगे.
जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने इस संबंध में तैयारी की समीक्षात्मक बैठक भी की एवं सभी तैयारी समय पर पूरा करवा लेने का निर्देश दिया गया. डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार श्रीवास्तव इस कार्यक्रम के वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाये गये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी विमल ठाकुर इसके समन्वयक होंगे तथा जिला के अन्य अधिकारी उनकी सहायता करेंगे.
एनआइसी की तरफ से लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गयी तथा उसका ट्रायल भी कर लिया गया है. जिले के सभी स्कूलों में भी शिक्षकों द्वारा गांधी कथा का वाचन होगा.