नगरनौसा (नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के गोराईपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता सुबोध कुमार की गोली मारकर की गयी हत्या के मामले में मृतक के भाई देवरत्न सिंह के फर्द बयान पर नगरनौसा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. अपने फर्द बयान में अहियातपुर निवासी व मृतक के भाई देवरत्न सिंह ने कहा है कि सोमवार की संध्या में गांव के ही मुंद्रिका यादव, संतोष यादव, अमित यादव बाइक पर सवार होकर निकल थे.
उसी दिन संध्या में उनका भाई सुबोध कुमार नगरनौसा बाजार से अपने साथी उदय यादव के साथ बाइक से अपने घर अहियातपुर लौट रहे थे. इसी दौरान नगरनौसा-बडीहा रोड स्थित काठी पुल के पास उन तीनों लोगों ने मेरे भाई की बाइक रुकवा कर घटना को अंजाम दिया. मृतक के भाई देवरत्न सिंह ने कहा कि अमित यादव व संतोष यादव ने दो-दो गोली फायर की, जो मेरे भाई के हाथ, सिर व गले में लगी.
गोली लगने से उनका भाई मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया. उसके भाई के साथ बाइक पर बैठा उदय यादव जान बचा कर धान की खेत की ओर भाग गया और वहीं से मोबाइल से घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही वे आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां उनका भाई छटपटा रहा था. भाई सुबोध ने बताया कि अमित यादव व संतोष यादव गोली मार कर मुंद्रिका यादव की बाइक पर सवार होकर भाग गये हैं. इसके बाद घायल सुबोध प्रसाद को टेंपो पर लाद कर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा लाया, जहां चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. पटना के सांईं हॉस्पिटल में ले जाने के बाद उसकी मौत हो गयी. नगरनौसा के थानाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने मृतक सुबोध प्रसाद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.