28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू नेता हत्याकांड : तीन पर प्राथमिकी

नगरनौसा (नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के गोराईपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता सुबोध कुमार की गोली मारकर की गयी हत्या के मामले में मृतक के भाई देवरत्न सिंह के फर्द बयान पर नगरनौसा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया […]

नगरनौसा (नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के गोराईपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता सुबोध कुमार की गोली मारकर की गयी हत्या के मामले में मृतक के भाई देवरत्न सिंह के फर्द बयान पर नगरनौसा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. अपने फर्द बयान में अहियातपुर निवासी व मृतक के भाई देवरत्न सिंह ने कहा है कि सोमवार की संध्या में गांव के ही मुंद्रिका यादव, संतोष यादव, अमित यादव बाइक पर सवार होकर निकल थे.

उसी दिन संध्या में उनका भाई सुबोध कुमार नगरनौसा बाजार से अपने साथी उदय यादव के साथ बाइक से अपने घर अहियातपुर लौट रहे थे. इसी दौरान नगरनौसा-बडीहा रोड स्थित काठी पुल के पास उन तीनों लोगों ने मेरे भाई की बाइक रुकवा कर घटना को अंजाम दिया. मृतक के भाई देवरत्न सिंह ने कहा कि अमित यादव व संतोष यादव ने दो-दो गोली फायर की, जो मेरे भाई के हाथ, सिर व गले में लगी.

गोली लगने से उनका भाई मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया. उसके भाई के साथ बाइक पर बैठा उदय यादव जान बचा कर धान की खेत की ओर भाग गया और वहीं से मोबाइल से घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही वे आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां उनका भाई छटपटा रहा था. भाई सुबोध ने बताया कि अमित यादव व संतोष यादव गोली मार कर मुंद्रिका यादव की बाइक पर सवार होकर भाग गये हैं. इसके बाद घायल सुबोध प्रसाद को टेंपो पर लाद कर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा लाया, जहां चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. पटना के सांईं हॉस्पिटल में ले जाने के बाद उसकी मौत हो गयी. नगरनौसा के थानाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने मृतक सुबोध प्रसाद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बिहार राज्य खाद्य निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ विपिन कुमार यादव ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि पूरा जदयू परिवार इस घटना से आहत है. दुख की इस घड़ी में जदयू मृतक के परिजनों के साथ है. घटना के बाद से मृतक सुबोध की पत्नी मंजू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके निधन पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सतीश चंद्र प्रसाद, शंभु ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र रंजन, राजगुरु, शेखर यादव, कौशलेंद्र यादव, पुरुषोत्तम यादव अादि ने दुख प्रकट किया है.
जदयू कार्यकर्ताओं ने एनएच को किया जाम
पैक्स अध्यक्ष सुबोध कुमार की सोमवार की रात में गोली मार कर की गयी हत्या के बाद जदयू कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराजगी देखी गयी. नाराज कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्थानीय थाने के पास एनएच 30 ए को आधा घंटा तक जाम रखा. जदयू कार्यकर्ता स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें