इस्लामपुर (नालंदा) : इस्लामपुर थाना क्षेत्र ढकवाहा स्कूल में रह कर रोड में कार्य करने वाला जेसीबी चालक को हथियार से लैस असामाजिक तत्वों ने हाथ-पैर बांध कर पिटाई करते हुए काम नहीं करने की धमकी दी. साथ ही दहशत फैलाने के लिए हवा में दो फायरिंग भी की. चालक द्वारा दो को नामजद एवं 10 अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में आरसीएम इंफ्रास्ट्रर लिमिटेड हैदराबाद कंपनी में कार्य कर रहे जेसीबी चालक रंजीत राजवंशी ने कहा कि शनिवार की रात कंकड़बाग पटना के प्रियांक प्रियदर्शी एवं राधा ईंट उद्योग शेरपुर के संतोष कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह दस अन्य लोगों के साथ हथियार से लैस होकर आये और मुझे जबरदस्ती बाइक से कस्तुरी बिगहा ले जाकर हाथ पैर बांध दिया. मारपीट करते हुए काम नहीं करने की धमकी देते हुए दूसरे कर्मचारी को बुलाने पर आते देख उसे जान मारने की नियत से गोली चलायी, लेकिन बाल-बाल बच गया और मुझ पर भी गोली चलाया गया.
उनलोगों के द्वारा कहा गया कि इस इलाके में दूसरा कोई काम नहीं करा सकता है, नहीं तो दूसरी कंपनी वाले कर्मचारियों की हत्या कर दी जायेगी और कल से कोई काम नहीं करेगा. थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि इसी कंपनी में पहले प्रियांक प्रियदर्शी कांट्रैक्टर का काम करता था, जिसमें बकाया राशि की लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है. मजदूरों को काम नहीं करने देने के लिए हवा में दो राउंड गोली भी चलाया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.