30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेबिट कार्ड का पिन नंबर रखें हमेशा गुप्त

एकंगरसराय (नालंदा) : आरबीआइ एवं बिहार मध्य ग्रामीण बैंक द्वारा संयुक्त रूप से लाल सिंह त्यागी भवन में डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर लगाया गया. शिविर सभा की अध्यक्षता नालंदा के एफएलसी विकास कुमार ने की. इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों जीविका दीदी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरबीआइ के वरिष्ठ प्रबंधक अचिंत्य घोष […]

एकंगरसराय (नालंदा) : आरबीआइ एवं बिहार मध्य ग्रामीण बैंक द्वारा संयुक्त रूप से लाल सिंह त्यागी भवन में डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर लगाया गया. शिविर सभा की अध्यक्षता नालंदा के एफएलसी विकास कुमार ने की. इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों जीविका दीदी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरबीआइ के वरिष्ठ प्रबंधक अचिंत्य घोष ने कहा कि अपने बैंक खाता की राशि को अपने मोबाइल के माध्यम से घर बैठे ही देख सकते हैं.

अपनी राशि को मोबाइल के माध्यम से एक जगह से दूसरे जगह पर आसानी से भेज सकते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी राशि को बैंक के माध्यम से ही सुरक्षित रख सकते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि कभी भी अपना यूजर आइडी और पासवर्ड, डेबिट कार्ड पिन किसी को न बतायें. उन्होंने कैश लेस बैंकिंग,अटल पेंशन योजना, वीएमएप, पीपी मोबाइल बैंकिंग समेत कई कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला. बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने कहा कि मोबाइल बैंकिंग सेवा सबसे अच्छी चीज है. बैंकों से जुड़कर हमलोग आत्मनिर्भर बन सकते हैं. महिलाओं के आत्मनिर्भर एवं उत्थान में बैंकों की अहम भूमिका होती है.

इस अवसर पर एफआइडी रणधीर कुमार, बीपीएम पंकज कुमार, जीविका दीदी पूनम पांडेय, समावेशन अधिकारी पीयूष कुमार, चौधरी अरुण प्रकाश, अजीत कुमार, शाखा प्रबंधक राजकिशोर प्रसाद, दिनेश प्रसाद सिन्हा समेत कई जीविका दीदी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें