Advertisement
जिले में पर्वों को लेकर तैयारियों में जुटी पुलिस
थानाध्यक्षों को दिये गये विशेष दिशा-निर्देश बिहारशरीफ : कई बड़े त्योहारों की तारीख करीब है. लोगों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. ऐसे में सुरक्षा की व्यवस्था सुदृढ़ होना लाजिम है. नालंदा पुलिस त्योहारों में खुशहाली को लेकर अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में बैठकों का दौर […]
थानाध्यक्षों को दिये गये विशेष दिशा-निर्देश
बिहारशरीफ : कई बड़े त्योहारों की तारीख करीब है. लोगों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. ऐसे में सुरक्षा की व्यवस्था सुदृढ़ होना लाजिम है. नालंदा पुलिस त्योहारों में खुशहाली को लेकर अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में बैठकों का दौर जारी है.जिले के सभी एसडीपीओ,इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं.इसके अलावे पुलिस लाइन में विशेष तरह का प्रशिक्षण जवानों को दिया जा रहा है.
क्यूआरटी का गठन किया गया है.त्योहरों को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा शहर के कई संवेदन व अतिसंवेदनशील स्थानों को रेखांकित करने का काम पूरा कर लिया गया है.पूर्व से अतिसंवेदनशील क्षेत्र के क्षेणी में शुमार वैसे स्थानों को विशेष तौर पर रेखांकित किया गया,जहां आये दिन अप्रिय घटनाएं घटती हैं
पुलिस ने अपनी तैयारी में शहर के प्रबुद्धजनों को भी शामिल किया गया है.जिले के सभी थानों में प्रबुद्धजनों के साथ बैठके की जायेगी.लोगों से शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील के साथ-साथ उनसे इससे संबंधित विशेष चर्चा कर उनके राय लिये जायेंगे.
सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस ने भी कसी कमर
दुर्गा पूजा,बकरीद व छठ में बाहर से आने वाले प्रवासियों की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस ने भी तैयारियां कर रखी हैं. बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष कमलेश रजक ने बताया कि बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर चलने वाली सभी गाड़ियों की सुरक्षा पहले से और सख्त कर दी गयी है. नयी दिल्ली व बनारस से आने वाली ट्रेनों पर स्कॉट की संख्या में इजाफा किया गया है. नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा से संबंधित कई तरह के और दूसरे वर्क किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement