Advertisement
बाढ़ग्रस्त जिलों में नालंदा से भेजे गये डॉक्टर
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नालंदा से मेडिकल टीम रवाना कटिहार व समस्तीपुर गये पांच-पांच डॉक्टर बिहारशरीफ : उत्तरी बिहार में आयी बाढ़ से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए नालंदा जिले के डॉक्टर लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायेंगे. इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए नालंदा जिले से दो मेडिकल टीम […]
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नालंदा से मेडिकल टीम रवाना
कटिहार व समस्तीपुर गये पांच-पांच डॉक्टर
बिहारशरीफ : उत्तरी बिहार में आयी बाढ़ से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए नालंदा जिले के डॉक्टर लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायेंगे. इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए नालंदा जिले से दो मेडिकल टीम रवाना की गयी है. उत्तर बिहार के लिए रवाना हुई टीमों में कुल दस चिकित्सकों को शामिल किया गया है. संबंधित टीम में शामिल किये गये चिकित्सा पदाधिकारी वहां के स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के दिशा-निर्देश में जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सेवा प्रदान करने का काम करेंगे.
कटिहार व समस्तीपुर में जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करायेंगे चिकित्सा सेवा:उत्तरी बिहार के कटिहार व समस्तीपुर जिलों के लिए नालंदा से मेडिकल टीमें भेजी गयीं हैं. कुल दस डॉक्टर उक्त जिलों में भेजे गये हैं.
जिसमें से पांच समस्तीपुर व पांच डॉक्टर कटिहार के हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीमें बनायी गयी. गठित टीमों में शामिल किये गये चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि संबंधित जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशानुसार कार्य करेंगे. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के प्रति हमेशा तत्पर रहेंगे, ताकि लोगों को सहज रूप से चिकित्सा सेवा का लाभ मिल सके.
टीम में विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टर शामिल :इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य सरकार से प्राप्त आदेश के आलोक में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से ठोस कदम उठाया गया.
मेडिकल टीमों का गठन किया गया है. गठित टीमों में नालंदा जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. सरकार के आदेश के आलोक में चिकित्सकों के दो दलों को नालंदा से समस्तीपुर व कटिहार जिलों के लिए रवाना किया गया. दोनों जगहों के लिए टीम में पांच-पांच चिकित्सा पदाधिकारी शामिल किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement