अपराधियों की गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी जारी
Advertisement
गल्ला कारोबारी के घर दो लाख की डकैती
अपराधियों की गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी जारी बिहारशरीफ : मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव में रविवार की देर रात्रि हथियारबंद अपराधियों ने वहां के एक गल्ला कारोबारी के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया है.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस द्वारा रात में गांव की घेराबंदी कर घटना में […]
बिहारशरीफ : मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव में रविवार की देर रात्रि हथियारबंद अपराधियों ने वहां के एक गल्ला कारोबारी के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया है.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस द्वारा रात में गांव की घेराबंदी कर घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गल्ला कारोबारी एसएम खुर्शिद हक रात के वक्त गांव स्थित अपने घर में अपने परिवार के साथ सो रहे थे. इसी दौरान करीब चार की संख्या में घर में घुसे हथियारबंद अपराधियों ने गल्ला कारोबारी व उनकी पत्नी को हथियार के बल पर एक कमरे में बंद कर दिया. घर में रखे दो गोदरेज व दो बक्से को तोड़ कर अंदर रखे तीस हजार नकद, सोना-चांदी के आभूषण व कीमती कपड़े सहित करीब दो लाख की संपत्ति लेकर फरार हो गये. घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधियों द्वारा दंपति के साथ मारपीट भी की गयी.
हल्ला करने पर गोली मारने की धमकी अपराधियों ने दी थी. घटना की जानकारी देते हुए मानपुर थानाध्यक्ष अमरेश सिंह ने बताया कि घटना में संलिप्त कुछ अपराधियों की पहचान पुलिस द्वारा कर ली गयी है. घटना के दूसरे दिन एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधी आसपास के हैं. पीड़ित के बयान पर मानपुर थानाकांड संख्या 106\\17 दर्ज कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement