21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में 10 डॉक्टरों की हुई बहाली

बहाल किये गये चिकित्सक विभिन्न अस्पतालों में होंगे तैनात बिहारशरीफ : नालंदा जिले में चिकित्सा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है. मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा सहज रूप से अस्पतालों में उपलब्ध हो सके इसके लिए नालंदा जिले में दस चिकित्सकों की सरकार की ओर से बहाली […]

बहाल किये गये चिकित्सक विभिन्न अस्पतालों में होंगे तैनात
बिहारशरीफ : नालंदा जिले में चिकित्सा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है. मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा सहज रूप से अस्पतालों में उपलब्ध हो सके इसके लिए नालंदा जिले में दस चिकित्सकों की सरकार की ओर से बहाली की गयी है. इन चिकित्सकों की बहाली संविदा पर की गयी है. बहाल चिकित्सकों की पदस्थापना जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में की गयी है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र भेज दिया है. साथ ही संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों को पदस्थापित अस्पतालों में शीघ्र योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
बहाल चिकित्सकों में हैं चार विशेषज्ञ: संविदागत चिकित्सकों के रिक्त पदों पर किये गये बहाल डॉक्टरों में से चार विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ हैं.
इसके अलावा छह सामान्य एमबीबीएस चिकित्सक हैं. संविदा के रिक्त डॉक्टरों के पदों पर बहाली के लिए 11 जुलाई को सरकार के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य समिति, नालंदा की ओर से वाक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया था. वाक इन इंटरव्यू सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित किया गया था. इस इंटरव्यू में भारी संख्या में चिकित्सक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. चयन समिति की अनुशंसा एवं आरक्षण रोस्टर के अनुसार जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति की स्वीकृति के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों व सामान्य चिकित्सकों का चयन किया गया.
चयनित चिकित्सकों में दो महिला डॉक्टर शामिल: संविदा पर चयनित किये डॉक्टरों में से दो महिला चिकित्सा पदाधिकारी भी शामिल हैं
स तरह महिला रोगियों को इलाज कराने में भी अब आसानी होगी. चयनित दो महिला चिकित्सा पदाधिकारियों में से एक की तैनाती जिला मुख्यालय अवस्थित सदर अस्पताल में की गयी है. लिहाजा सदर अस्पताल के महिला ओपीडी की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहूलियत होगी. महिला ओपीडी में इलाज कराने आने वाली महिला रोगियों को अपनी बीमारियों का इलाज कराने में आसानी होगी.
बहाल डॉक्टरों के बीच अस्पताल आवंटित: संविदा पर बहाल किये गये डॉक्टरों की पदस्थापना जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से कर दी गयी है. इन चिकित्सकों के बीच अस्पताल आवंटित कर दिया गया है.
यानी कि संबंधित चिकित्सकों को जिले के सदर अस्पताल समेत विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापना किया गया है. संबंधित चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित अवधि के दौरान पदस्थापित अस्पतालों में योगदान देंगे. समय पर योगदान नहीं देने पर नियोजन स्वत: रद्द समझा जायेगा. संबंधित चिकित्सकों को पदस्थापित स्वास्थ्य संस्थान के उपाधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ एकरारनामा करना होगा, उसके बाद ही मानदेय का भुगतान किया जायेगा. योगदान के वक्त असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, नालंदा द्वारा प्रदत स्वास्थ्य प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा. संविदा चिकित्सकों का मानदेय पदस्थापित कार्य स्थान पर योगदान की तिथि से देय होगा.
मालूम हो कि दैनिक ‘प्रभात खबर’ ने जिले में स्वास्थ्य सेवा के बारे में अभियान चलाया था. जिले के सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी, रेफरल व अनुमंडलीय अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्था को प्रमुखता के साथ खबरें छापी थी. अब सरकार की ओर से संविदा पर डॉक्टरों की बहाली किये जाने से अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी. रोगियों को इलाज कराने में काफी सहूलियत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें