13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन. भारी गहमागहमी के बीच हुई नगर निगम सशक्त समिति की बैठक

रुपये मिलने के बाद शौचालय पूर्ण करने के स्थान पर भर दिया गड्डा राशि लेने के बावूजद शौचालय नहीं बनाने वालों पर एफआइआर बिहारशरीफ : शनिवार को भारी गहमागहमी के बीच नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों पर तीखी बहस हुई. बैठक के दौरान सदस्यों के बीच मुद्दों को […]

रुपये मिलने के बाद शौचालय पूर्ण करने के स्थान पर भर दिया गड्डा

राशि लेने के बावूजद शौचालय नहीं बनाने वालों पर एफआइआर
बिहारशरीफ : शनिवार को भारी गहमागहमी के बीच नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों पर तीखी बहस हुई. बैठक के दौरान सदस्यों के बीच मुद्दों को लेकर तीखी बहस हुई. चर्चा है कि दो सदस्यों के बीच हुई बहस से माहौल गरम हो गया. यहां तक बहुमत से प्रस्ताव को पारित कराये जाने की बात उठायी गयी. इस पर एक सदस्य ने यहां तक कह दिया कि यहां से पास करा लेंगे, लेकिन बोर्ड की बैठक में क्या करेंगे. सदस्यों के हस्तक्षेप के बाद बैठक सुचारू रूप से चली. बहस पर नगर आयुक्त मो खबीर ने कहा कि बहस से कोई ओर छोर नहीं निकलता है. इस तरह का बहस चर्चा का हिस्सा होता है. बैठक में कर्मी के द्वारा शिकायत की गयी कि बहुत से ऐसे लाभुक हैं जो प्रथम किस्त प्राप्त कर शौचालय बनाने के स्थान पर गडडे को ही भर दिया गया है.
उनके द्वारा शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है. सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि वैसे लोगों की जांच कर नोटिस दी जाये. इसके बाद भी शौचालय नहीं बनाने वालों पर एफआइआर दर्ज की जाये. नगर निगम क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर शौचालय के लिये प्रथम किस्त की राशि उठाने के बाद शौचालय पूर्ण करने के स्थान पर गड्डे को ही भर दिया गया है. ऐसे लोगों से रुपये की रिकवरी भी जा सकती है. खुले में शौच मुक्त घोषित किये जाने पर जोर दिया गया. शौचालय निर्माण से संबंधित गठित टीम को आदेश दिया गया कि अगर शौचालय पूर्ण हो गया है तो राशि का भुगतान करें. साथ ही सरकार के सात नि›श्चय के कार्यो पर जोर दिया गया.मेयर वीणा कुमारी, नगर आयुक्त मो खबीर, उपमेयर फूल कुमारी व सभी सदस्यों की मौजूदगी में बैठक हुई. बैठक में कई प्रस्तावों को पारित किया गया. शहर में जरूरत के अनुसार यूरिनल प्वाइंट बनाये जाने का निर्णय लिया गया. इसके लिये जेइ को स्थान चिह्नित करने को कहा गया. शहर के ड्राइ जोन वाले एरिया में समरसेबुल बोरिंग करायी जायेगी. इसके लिये पार्षदों से सूची ली जायेगी. शहर की प्रमुख धरोहर स्थल बाबा मणिराम अखाड़ा व बाबा मखदूम साहेब दरगाह के पास प्रवेश द्वार बनाये जाने का मुद्दा पार्षद नारायण यादव ने उठाया. आने वाले पर्व को देखते हुए वार्ड की गलियों को रौशन किया जायेगा. सभी वार्ड में 15-15 एलइडी लगाये जायेंगे. इसके लिये पार्षदों से सूची की मांग की जायेगी.इसी प्रकार नगर निगम के खराब टैंकलोरी की मरम्मत कराये जाने का निर्णय लिया गया. जमीन विवाद को समाप्त करने के लिये गैरमजरूआ आम जमीन को नगर निगम के अमीन तथा कनीय अभियंता से जांच कराकर उसकी चहारदीवारी कर बोर्ड प्रर्दशित करने का निर्णय लिया गया.बैठक में सशक्त स्थायी समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें