23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध की योजना बनाते तीन गिरफ्तार

बिहारशरीफ\हरनौत : पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से दो लोडेड पिस्तौल,चार कारतूस, तीन मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद किया है. पुलिस को यह सफलता हरनौत थाना क्षेत्र के दैली मोड़ के पास मिली. प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ निशित प्रिया ने बताया कि […]

बिहारशरीफ\हरनौत : पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से दो लोडेड पिस्तौल,चार कारतूस, तीन मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद किया है. पुलिस को यह सफलता हरनौत थाना क्षेत्र के दैली मोड़ के पास मिली. प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ निशित प्रिया ने बताया कि हरनौत थाना पुलिस को शुक्रवार की देर संध्या गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के दैली मोड़ के पास आठ की संख्या में जुटे अपराधी लूट व डकैती की योजना बना रहे हैं.

जानकारी के बाद मौके पर पहुंची हरनौत थाना पुलिस ने मौके से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पांच मौके से फरार होने में सफल रहे. प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के हरौली गांव निवासी शिवनंदन यादव के पुत्र कैलु यादव, पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के बड़हीया गांव निवासी सीताराम यादव के पुत्र राजीव कुमार व नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के चरूई गांव निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गयी है.

मोबाइल फोन के सिम कार्ड की जांच पुलिस कर रही है. जांच में इस बात का पता चलेगा कि इन अपराधियों के और किन-किन लोगों से संबंध हैं. एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने कई अहम जानकारी पुलिस को मुहैया करायी है.

मौके से फरार पांच अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है. छापेमारी में हरनौत थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुअनि मदन प्रसाद, चंद्रकांत सिंह,अ जय कुमार सिंह,सअनि दिनेश ठाकुर,गृहरक्षक भागवत प्रसाद,राजकुमार प्रसाद,राजकुमार प्रसाद,राजकुमार यादव व अरविंद प्रसाद शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें