18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह साइबर ठग धराये

कार्रवाई. माप-तौल कंपनी के ग्राहकों वाला रजिस्टर बरामद गिरफ्तार ठगों से पुलिस कर रही पूछताछ कतरीसराय : नालंदा पुलिस ने एक साथ छह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान उनके पास से 12 मोबाइल फोन,12 रजिस्टर, दो एटीएम कार्ड सहित माप-तौल कंपनी के ग्राहकों वाला एक रजिस्टर बरामद किया है. उक्त बातों […]

कार्रवाई. माप-तौल कंपनी के ग्राहकों वाला रजिस्टर बरामद

गिरफ्तार ठगों से पुलिस कर रही पूछताछ
कतरीसराय : नालंदा पुलिस ने एक साथ छह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान उनके पास से 12 मोबाइल फोन,12 रजिस्टर, दो एटीएम कार्ड सहित माप-तौल कंपनी के ग्राहकों वाला एक रजिस्टर बरामद किया है. उक्त बातों की जानकारी एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने बताया कि काफी समय से गुप्त सूचनाएं मिल रही थी कि थाना क्षेत्र से शरारती तत्वों द्वारा आधुनिक तरीके से ठगी कर लोगों को आर्थिक क्षति पहुंचायी जा रही है. सूचना के बाद राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गयी. टीम में कतरीसराय थानाध्यक्ष आलोक कुमार भी मौजूद थे. गठित टीम द्वारा गुरुवार को थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी अर्जुन चौधरी के दलान से एक साथ छह साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी के दौरान उनके पास से कई तरह के सामान बरामद किये गये हैं. पुलिस जब्त मोबाइल फोन में अंकित मोबाइल नंबरों की जांच करने में जुटी है.
गिरफ्तार साइबर ठगों से इस संबंध में विशेष पूछताछ की जा रही है. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि पूछताछ में साइबर ठगी से संबंधित कई और महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस के हाथ लगी है. निकट भविष्य में इससे संबंधित कई और गिरफ्तारियां होनी है. एसपी ने बताया कि लोगों को आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले गिरफ्तार सभी छह लोग किसी ब्रांडेड कंपनी का हवाला देकर सामान खरीदने के नाम पर पैसे ठग लेते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों में सुंदपुर गांव निवासी आनंदी चौधरी, कतरीसराय संगत टोला का भास्कर चौरसीया, कतरपुर गांव का अरविंद कुमार, सिक्करपुर गांव निवासी शैलेंद्र कुमार, पावापुरी का,
मैरा गांव निवासी राम खेलावन चौधरी एवं विलारी गांव निवासी अशोक कुमार शामिल हैं. थाना क्षेत्र के आस पास के दर्जनों गांव साइबर ठगी के गढ़ माने जाते हैं. जिनमें नवादा, नालंदा व शेखपुरा जिले का सीमावर्ती क्षेत्र शामिल है. ये तीनों जिले आपस में एक दूसरे से सटे हैं. जिसके चलते ये साइबर ठगी के लिए सुरक्षित क्षेत्र भी माना जाता है. क्षेत्रों में चेहरा पहचानो और लाखों का इनाम पाओ तथा एसएमएस जॉब के माध्यम से घर बैठे लाखों कमाई जैसे ठगी के कई खेल खेले जाते हैं. एक प्रश्न का जवाब देते हुए एसपी ने प्रेसवार्ता में कहा है कि पुलिस ऐसे गिरोह की गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत है. छापेमारी में गिरियक इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह थानाध्यक्ष आलोक कुमार, पुअनि सुरेश प्रसाद सअनि दिलीप कुमार प्रसाद, पंकज कुमार सिंह सहित दर्जनों पुलिस शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें