मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 33 हजार रुपये
Advertisement
बाढ़पीड़ितों की मदद कर रही सरकार: राजीव रंजन
मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 33 हजार रुपये बिहारशरीफ : पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सूबे के 14 जिले बाढ़ से प्रभावित है. ऐसे में लोगों को मदद की जरूरत है. केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा हर तरह की मदद की जा रही है. उन्होंने जिले के […]
बिहारशरीफ : पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सूबे के 14 जिले बाढ़ से प्रभावित है. ऐसे में लोगों को मदद की जरूरत है. केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा हर तरह की मदद की जा रही है. उन्होंने जिले के लोगों से भी अपील किया है कि बाढ़पीड़ितों की मदद करने को आगे आये. उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक माह के पेंशन की राशि 33 हजार रुपये भाजपा जिलाध्यक्ष को दिया. गुरुवार को प्रोफेसर कॉलोनी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा एनडीआरएफ टीम के 1180 और एसडीआरएफ टीम के 446 जवान बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे हैं.
जवानों की सहायता से तीन लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. बाढ़ से 80 लाख लोग प्रभावित है. बाढ़ पीड़ितों की मदद को गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ता की बैठक हुई. जिले के सभी सातों विधानसभा के लिये अलग-अलग टीम बनाकर राहत कोष संग्रह किया जायेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह व नेता राजेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि अस्थावां विधानसभा के लिये जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह, बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के लिये अनील चौधरी, इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये बीरेन्द्र गोप, हिलसा के लिये रवि मंडल, राजगीर के लिये श्याम किशोर भारती, नालंदा के लिये डाॅ आशुतोष कुमार व हरनौत के लिये अजय कुमार को जिम्मेवारी दी गयी है. इसी प्रकार जिला कोर कमेटी भी बनाया गया है. इसमें विधायक डाॅ सुनील कुमार, ब्रजेश विद्यार्थी व विजय कुमार को जिम्मेवारी दी गयी है. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह, अविनाश कुमार सिंह, राजेश्वर प्रसाद सिंह, रवि मंडल, रीना कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement