चेरियाबरियारपुर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले की तैयारी को लेकर विश्वकर्मा चौक चेरियाबरियारपुर में एसडीएम मंझौल दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. एसडीएम ने लोगों को अफवाह से बचने की सलाह देते हुए कहा कि अगर किसी तरह की अफवाह मेले में उठे, तो उसकी सूचना अविलंब स्थानीय प्रशासन को दें. प्रशासन आपके सहयोग में तत्पर है. साथ ही उन्होंने मेले की तैयारी की समीक्षा की. बैठक में उपस्थित एसडीपीओ मंझौल सैयद वसीमुल हक ने मेले में उचक्कों को चेतावनी देते हुए कहा
कि अगर घटना करते पाये गये, तो खैर नहीं होगी. मेले की निगरानी के लिए तीसरी आंख की भी व्यवस्था की गयी है. बैठक में पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम, डीसीएलआर जफर आलम, बीडीओ संजय कुमार दास, सीओ अनिल कुमार पंजीयार, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, समिति अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद सिंह,बाजार संघ के अध्यक्ष डब्ल्यू सिंह, चंद्रभूषण सिंह मामू, सरपंच शंभु शरण शर्मा, विपिन कुमार सिंह, डाॅ सुशील सिंह,संजय सिंह आदि मौजूद थे.