10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वाजारोहण

आयोजन. गांव से लेकर शहर तक जश्न-ए-आजादी की धूम सजधज कर तैयार मुख्य समारोह स्थल बिहारशरीफ : सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा, अपनी आजादी को हम हरगिज भूला सकते नहीं जैसे देश प्रेम के कर्णप्रिय गीत इन दिनों सुनायी दे रहे है. मौका है जश्न-ए- स्वतंत्रता दिवस की. चहुंओर जश्न-ए- आजादी की धूम मची […]

आयोजन. गांव से लेकर शहर तक जश्न-ए-आजादी की धूम

सजधज कर तैयार मुख्य समारोह स्थल
बिहारशरीफ : सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा, अपनी आजादी को हम हरगिज भूला सकते नहीं जैसे देश प्रेम के कर्णप्रिय गीत इन दिनों सुनायी दे रहे है.
मौका है जश्न-ए- स्वतंत्रता दिवस की. चहुंओर जश्न-ए- आजादी की धूम मची है. गांव से लेकर शहर तक स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह शहर के सोगरा उच्च विद्यालय के प्रांगण में मनाया जायेगा. बारिश का मौसम होने के कारण समारोह स्थल पर किनारे जमा पानी को मोटर लगाकर निकाला गया है. पूरे मैदान की सफाई की गयी है. कलेक्ट्रेट परिसर की भी सफाई की गयी है. मुख्य समारोह स्थल सोगरा हाइस्कूल के प्रांगण में प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार तिरंगे को सलामी देंगे. क्लेक्ट्रेट में डीएम डॉ त्यागराजन, पुलिस लाइन में एसपी सुनील कुमार पोरिका तिरंगे को सलामी देंगे. साथ ही कारगिल पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. स्कूल से लेकर सरकार कार्यालयों में झंडोत्तोलन की जायेगी. जिले के 1100 महादलित टोले में बुजुर्गो द्वारा तिरंगे फहराया जायेगा.
जिले के वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में तिरंगे को सलामी दी जायेगी. झंडोत्तोलन के बाद प्रभारी मंत्री जिलेवासियो के नाम संदेश देंगे. सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की भी जानकारी दी जायेगी. ओडीएफ जागरूकता रथ को झांकी के रूप में प्रस्तुत की जायेगी. ओडीएफ जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जायेगा. क्रिकेट मैच मुख्य समारोह स्थल सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में की जायेगी.
शहर के प्रमुख स्थान जहां बुजुर्ग देंगे तिरंगे को सलामी
स्थान व्यक्ति अधिकारी
मुरारपुर ब्रहम स्थान छोटन रविदास डीएम
देवीसराय चौधरी टोला रामा रजक एसपी
सकुनत कला रजक टोला शिवाबालक रजक एडीएम
खैराबाद रविदास टोला रामफल दास डीआरडीए डायरेक्टर
चांदनी कलाली रविदास टोला महेश दास एसडीओ
स्त्रोंत: जिला प्रशासन
झंडोत्तोलन समय सारणी
सोगरा हाइस्कूल 9.00 बजे सुबह
नालंदा समाहारणालय 9:45
जिला परिषद 10:00
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण 10:10
सदर अनुमंडल परिसर 10:15
गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय 10:25
नगर निगम बिहारशरीफ 10:40
बिहारशरीफ थाना परिसर 10:50
शहीदों को श्रद्धांजलि व माल्यार्पण कारगिल पार्क 11:10
पुलिस लाइन बिहारशरीफ 11:25

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें