एकंगरसराय : 15 अगस्त को बिहारवासियों, सारे पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ता संकल्प लें कि भ्रष्टाचार मिटाना है, बिहार को बनाना है. महात्मा गांधी ने संकल्प लिया था और करो और मरो का नारा दिया था. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी बिहारवासियों को भ्रष्टाचार मिटाने का संकल्प लेना चाहिए. उक्त बातें पूर्व विधायक सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस में कही. रंजन ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार मिट जायेगा तो बिहार का विकास दर दोगुणा से अधिक हो जायेगा.
श्री रंजन ने कहा कि प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, थाना, जनवितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, ये पांचो विभाग ठीक हो जायें तो भ्रष्टाचार का मामला करीब-करीब खत्म हो जायेगा और बिहार की जनता आनंदमय जीवन व्यतीत करने लगेंगे. इसके अलावा कुछ अन्य मुद्दे चाहे शराब माफिया, बालू माफिया, शिक्षा माफिया आदि के कारण भी लोगों को तकलीफ हो रही है. रंजन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने छह मुद्दों को खत्म करने का संकल्प लिया है, जिसमें भ्रष्टाचार, आतंकवाद, सांप्रदायवाद, सफाई, गरीबी, जतिवाद, को जड़ से उखाड़ फेंकना है.