Advertisement
लचर चौकसी का फायदा उठा रहे शराब तस्कर
ठिकाने तक शराब पहुंचाने में हो रहे कामयाब बिहारशरीफ. राष्ट्रीय राज मार्ग की कमजोर पुलिसिया सुरक्षा का फायदा शराब तस्कर उठा रहे हैं. शराब की बड़ी खेप ठिकाने तक सुरक्षित पहुंच जा रही है. नालंदा जिले के अधीन पड़ने वाले एनएच-31 की सुरक्षा में संबंधित थानों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है. कहने को तो […]
ठिकाने तक शराब पहुंचाने में हो रहे कामयाब
बिहारशरीफ. राष्ट्रीय राज मार्ग की कमजोर पुलिसिया सुरक्षा का फायदा शराब तस्कर उठा रहे हैं. शराब की बड़ी खेप ठिकाने तक सुरक्षित पहुंच जा रही है. नालंदा जिले के अधीन पड़ने वाले एनएच-31 की सुरक्षा में संबंधित थानों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है.
कहने को तो रात के वक्त हाइवे की सुरक्षा में थाना स्तर से गश्ती की जाती है, बावजूद इसके झारखंड व देश के दूसरे सूबे से मंगायी जाने वाली शराब शहरी क्षेत्र में पहुंच जाती है.
हाल के दिनों में सिर्फ सोहसराय थाना क्षेत्र में करीब 1000 लीटर से अधिक की शराब सोहसराय थाना पुलिस ने जब्त की थी. इसी तरह दीपनगर थाना पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व एक साथ 49 काॅर्टन विदेशी व 1640 पाउच देशी शराब की बड़ी खेप बरामद की. पुलिस द्वारा जब्त उक्त सभी शराब झारखंड से मंगायी जाने की बात प्रकाश में आयी. खुफिया रिपोर्ट ने इस बात पर मुहर लगायी है कि शराब की तस्करी में इससे जुड़े धंधेबाज जिले के हाइवे व लिंक रोड का प्रयोग शराब को लाने में कर रहे हैं. यहां बतादें कि हाइवे की सुरक्षा में मुख्य रूप से जिले के पांच थानों की भूमिका महत्वपूर्ण है. जिसमें गिरियक, पावापुरी ओपी, दीपनगर, लहेरी व सोहसराय थाना पुलिस है. यह वैसे थाने हैं, जो झारखंड से आने वाली सभी तरह के वाहनों पर विशेष नजर रखते हैं.
हाइवे व लिंक रोड का हो रहा है प्रयोग:एसपी: नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने माना है कि शराब को लाने में इससे जुड़े तस्कर जिले के हाइवे व लिंक रोड का प्रयोग कर रहे हैं. एसपी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि गिरियक थाने को विशेष हिदायत दी गयी है. रात के वक्त बनाये चेक प्वाइंट पर वाहन गश्ती नियमित करें. एसपी ने बताया कि इसी तरह नवादा व गया जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी वाहन चेकिंग की ठोस व्यवस्था कराए जाने का निर्देश जारी किया है. जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शराब तस्करी पर विशेष नजर रखने को लेकर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है.
झारखंड के मुख्य सूत्रधार की तलाश जारी:एसपी ने बताया कि नालंदा जिले में जितनी भी शराब की बरामदगी हुई है, वह सभी झारखंड निर्मित है. पुलिस की खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए एसपी ने बताया कि कोई एक ऐसा व्यक्ति है, जो झारखंड में बैठकर नालंदा सहित बिहार के दूसरे जिलों में शराब की आपूर्ति कर रहा है. इसके अलावा नालंदा में शराब के लिए फंडिंग करने वाले दो बड़े धंधेबाजों का नाम पुलिस के संज्ञान में आया है. निकट भविष्य में शराब के धंधे से जुड़ा एक बड़ा खुलासा नालंदा पुलिस करने जा रही है.
शराब के धंधेबाज अब शराब की खेप को छिपाने में अर्धनिर्मित मकान, खंडहरनुमा मकान, कब्रिस्तान व झाड़ीनुमा स्थानों का प्रयोग कर रहे हैं. पिछले एक सप्ताह के भीतर सोहसराय इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव द्वारा क्षेत्र के विभिन्न खंडहरनुमा मकान व झाड़ीनुमा स्थानों से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इसी तरह दो सप्ताह पूर्व नगर इंस्पेक्टर उदय कुमार द्वारा क्षेत्र के एक कब्रिस्तान से शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement