राजगीर : अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के वैभारगिरि पर्वत पर एक बार फिर अपराधियों ने राजगीर घूमने आये पर्यटकों से मारपीट कर करीब एक लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. मारपीट के क्रम में पर्यटकों को गंभीर चोटें भी आयी, जिनका इलाज स्थानीय क्लिनिक में कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद ये पर्यटक विशेष इलाज के लिए बिहारशरीफ चले गये.
जानकारी के अनुसार एनटीपीसी के कुछ कर्मी अपने निजी वाहन से राजगीर घूमने आये थे. शुक्रवार की संध्या के समय वे सभी यहां के वैभारगिरी पर्वत पर घूमने व मंदिर का दर्शन करने पहुंचे थे. पीडि़तों में शामिल एनटीपीसी के कर्मी पीडि़त आकाश चंद्र, धर्मवीर ठाकुर, जितेंद्र सिन्हा, रघुवीर दास, राजकुमार चौधरी, गोविंद सिंह ने बताया कि वे सभी पहाड़ के ऊपर अवस्थित जैन मंदिर के पास ज्योंही पहुंचे वहां पहले से घात लगाये लगभग आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने हम सब को कब्जे
में लेकर लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने लोहे की रड से मारपीट करना शुरू कर दिया, जिससे हम सभी को गंभीर चोटें आयी है. अपराधियों ने जबरन सात स्मार्ट फोन व 15 हजार रूपये नगद भी छीन कर पहाड़ की ऊपरी चोटी पर फरार हो गयी. बताते चले कि एक माह पूर्व भी इसी पहाड़ पर एक दंपती पर्यटक के साथ अपराधियों ने मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया था.