अनहोनी. घर में चाय बनाने के दौरान हुआ हादसा
Advertisement
नूरसराय में गैस रिसाव से लगी आग, चार झुलसे
अनहोनी. घर में चाय बनाने के दौरान हुआ हादसा बिहारशरीफ : घर में चाय बनाने के दौरान हुए गैस रिसाव के बाद लगी आग में दंपति सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये. घटना जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के ननौरा बेलदारी पर गांव में गुरुवार की सुबह घटी. घटना के बाद सभी घायलों […]
बिहारशरीफ : घर में चाय बनाने के दौरान हुए गैस रिसाव के बाद लगी आग में दंपति सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये. घटना जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के ननौरा बेलदारी पर गांव में गुरुवार की सुबह घटी. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के परामर्श के बाद दंपति को विशेष इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी देवराज चौहान की पत्नी सुनीता देवी घर में गैस के चूल्हे पर चाय बना रही थी. इसी दौरान अचानक गैस पाइप से रिसाव होने लगा. गैस की गंध को घर का कोई सदस्य भांप नहीं सका. अचानक गैस रिसाव हो रहे स्थान पर आग लग गयी. आग की चपेट में आकर महिला बुरी तरह झुलस गयी. पत्नी को बचाने पहुंचा उसका पति भी गंभीर रूप से झुलस गया. इस अगलगी की घटना में भतीजा निरंजन चौहान व अनिकेत कुमार भी गंभीर रूप से झुलस गया.
ग्रामीणों ने झुलसे लोगों को इलाज के लिए नूरसराय के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद चारों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि इस घटना में दंपति की स्थिति काफी गंभीर है. दोनों को विशेष इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. ग्रामीणों की मानें तो अगर गैस रिसाव की समझ घर के सदस्यों को होती तो इस हादसे को टाला जा सकता था. ग्रामीणों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में घर के कुछ सामान भी जल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement