Advertisement
जिले में बनेंगे चार पावर सब स्टेशन
चयनित एजेंसी ने शुरू किया कार्य, कार्यों की तीन स्तरों पर होगी मॉनीटरिंग कार्य में तकनीकी सलाह देने के लिए मॉनीटरिंग एजेंसी का चयन बिहारशरीफ : जिले की बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए चार नये पावर सब स्टेशन बनाये जायेंगे. इसके लिए स्थल चिह्नित कर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. जिन स्थानों […]
चयनित एजेंसी ने शुरू किया कार्य, कार्यों की तीन स्तरों पर होगी मॉनीटरिंग
कार्य में तकनीकी सलाह देने के लिए मॉनीटरिंग एजेंसी का चयन
बिहारशरीफ : जिले की बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए चार नये पावर सब स्टेशन बनाये जायेंगे. इसके लिए स्थल चिह्नित कर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. जिन स्थानों पर नये पावर सब स्टेशन बनाये जायेंगे, उनमें जमुआवां, पंचलोवा, गोपालवाद व मेघी नगमा गांव शामिल है.
पूर्व में मेघी नगमा गांव की जगह पचौरी में पावर सब स्टेशन बनना था, मगर वहां रिवर फ्रांट का निर्माण किये जाने के कारण इसका स्थान बदल कर मेघी नगमा गांव कर दिया गया है. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत इनका निर्माण किया जा रहा है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत कृषि कार्य के लिए अलग से फीडर बनाया जायेगा.
इस योजना से जिले में 20 कृषि फीडर बनाये जायेंगे. इसके लिए एलएडटी एजेंसी का चयन किया गया है. एजेंसी द्वारा सर्वे कराया जा रहा है. 25 जून से ही सर्वे का काम चल रहा और 31 अगस्त तक सर्वे का काम का पूरा कर लेने का लक्ष्य है. जिले में 20 कृषि फीडर बनाये जायेंगे
इसके लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है.
इस कृषि फीडर के माध्यम से बिजली से चलने वाले पंपों को कनेक्शन दिया जायेगा. कृषि फीडरों के माध्यम से किसानों को उनकी फसल की सिंचाई के लिए कम से कम आठ घंटे बिजली सप्लाई करने की योजना है.
यहां बनेंगे कृषि फीडर : किसानों को कृषि कार्य के लिए अलग से बिजली उपलब्ध कराने के लिए कृषि फीडर बनाये जा रहे हैं. ये कृषि फीडर अस्थावां, बड्डी, तुलसीगढ़, कावां, एकंरडीह, हरनौत इस्ट, इस्लामपुर बाजार, कंथौली, नगरनौसा, नूरसराय, खैरा, रहुई बाजार, पावापुरी, राजगीर, रामचंद्रपुर, सैदपुर, सरमेरा, सिलाव व अस्ता में बनाये जायेंगे. हरनौत के चौरिया पंचायत से कृषि के लिए अलग फीडर बनाने का कार्य शुरू हो गया है.
एजेंसी का चयन :दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत किये जाने वाले इस कार्य पर नजर रखने व उन्हें तकनीकी सलाह उपलब्ध कराने के लिए भी एक एजेंसी का चयन किया गया है. मॉनीटरिंग के रूप में रौड्रिक एजेंसी का चयन किया गया है. इसके अलावा जिला प्रशासन व विभाग की भी नजर एजेंसी के कार्यों पर रहेगी.
एपीएल वालों को कनेक्शन का चार्ज नहीं: मुख्यमंत्री सात निश्चययोजना के तहत एपीएल वालों को बिजली कनेक्शन के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा. हर घर बिजली योजना के तहत एपीएल वालों को घर-घर जाकर कनेक्शन दिया जायेगा. कनेक्शन का चार्ज बिजली बिल के माध्यम से कई किस्तों में लिया जायेगा. जिले में यह कार्य एसएमएस कंपनी को सौंपा गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
‘’जिले में चार नये पावर सब स्टेशन बनाये जायेंगे. इसके लिए स्थल चयन कर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. जमुआवां, पंचलोवा, गोपालवाद व मेघी नगमा गांव में पावर सब स्टेशन बनेगा. कृषि कार्य के लिए जिले में अलग से 20 कृषि फीडर बनाये जायेंगे. इसके के लिए एजेंसी एलएडटी का चयन किया गया है’’
रिजवान अहमद,अधीक्षण अभियंता, नालंदा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement