बिहारशरीफ : नूरसराय थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव में पुराने विवाद में शनिवार की सुबह दबंगों ने लोहे की रॉड से पीट कर बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी और शव को गांव के कुएं में फेंक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से निकाल कर कब्जे में ले लिया. मृतक के भाई शंकर चौहान ने बताया कि उनके बड़े भाई रामजी चौहान शनिवार की सुबह करीब 10 बजे घर से बाहर निकले थे. इसी दौरान गांव के तीन दबंगों ने सुनसान क्षेत्र में ले जाकर लोहे के रॉड से पीट कर उनकी हत्या कर दी. शव को छुपाने के लिए अपराधियों ने उसे गांव के एक कुएं में फेंक दिया. भाई ने बताया कि शरीर के कई भागों में चोट के गहरे निशान पाये गये हैं. कई जगहों से खून का रिसाव भी हो रहा था. पूर्व की घटना का बदला लेने को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है.
बताया जाता है कि मृतक का एक पुत्र हत्या के मामले में जेल में है. भाई के बयान पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. नूरसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने सदर अस्पताल में बताया कि पीड़ित पक्ष ने गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस उन आरोपों की जांच करने में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.