31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो प्रभारियों के वेतन बंद, चार से शोकॉज

हड़कंप . स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीएम ने की कार्रवाई जिले की आठ सीडीपीओ के वेतन पर भी रोक बिहारशरीफ : कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में जिले के दो पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के वेतन पर डीएम डॉ त्यागराजन ने रोक लगा दी है. साथ ही, चार पीएचसी के प्रभारी […]

हड़कंप . स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीएम ने की कार्रवाई

जिले की आठ सीडीपीओ के वेतन पर भी रोक
बिहारशरीफ : कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में जिले के दो पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के वेतन पर डीएम डॉ त्यागराजन ने रोक लगा दी है. साथ ही, चार पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से जवाब तलब भी किया गया है. संबंधित लोगों को निर्देश दिया गया है कि कार्यों में सुधार लाएं और अस्पताल की चिकित्सा सेवा की उपलब्धियों में वृद्धि लाएं. स्वास्थ्य योजनाओं का समय पर क्रियान्यवन किया जाये. शुक्रवार को सदर अस्पताल के सभागार में
आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में डीएम डॉ त्यागराजन ने पीएचसीवार कार्यों की उपलब्धियों की समीक्षा के दौरान उक्त कार्रवाई की. समीक्षा के दौरान डीएम ने जिले के नूरसराय व अस्थावां पीएचसी के कार्यों की उपलब्धियों में कमी पायी. लिहाजा कार्यों में शिथिलता बरतने के आरोप में उक्त अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी. साथ ही बैठक से अनुपस्थित रहने वाली जिले की आठ सीडीपीओ के वेतन बंद करने का भी आदेश डीएम ने दिया.
टीकाकरण की उपलब्धि संतोषजनक नहीं,स्पष्टीकरण
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने पाया कि टीकाकरण में बिहारशरीफ शहरी, बिंद, रहुई व गिरियक पीएचसी का परफॉरमेंस ठीक नहीं है. इस मामले को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए संबंधित पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से जवाब-तलब किया है. साथ इसकी उपलब्धि बढ़ाने की हिदायत भी प्रभारियों को दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि टीकाकरण कार्य को शत प्रतिशत सफल बनाने की दिशा में पहल करें.बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाव के लिए सरकार की ओर से चलाये जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए बच्चों को आवश्यक टीके लगवाने का काम सुनिश्चित करें.इस कार्य में लापरवाही हरगिज नहीं बर्दाश्त की जायेगी.
डॉक्टर बहाली का ब्योरा दो दिनों उपलब्ध कराने का टास्क
डीएम डॉ.त्यागराजन ने जिले में डॉक्टरों की बहाली से संबंधित रिपोर्ट दो दिनों में उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.उन्होंने सिविल सर्जन व डीपीएम को निर्देश दिया कि इससे संबंधित विस्तृत ब्योरा उपलब्ध करायें.साथ ही डीएम ने जिले के अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं बायोमीट्रिक हाजिरी,एंबुलेंस सेवा ,अस्पतालों के भवनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की.उन्होंने कहा अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने की दिशा में कदम उठायें.समय पर डॉक्टरों की उपस्थिति हो.मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान की जाय.अस्पतालों में जीवनरक्षक दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता हमेशा सुनिश्चित रखेंगे.ताकि रोगियों को डॉक्टरों के परामर्श पर आसानी तरीके से उपलब्ध करायी जा सके.
शहरी अस्पतालों में कालाजार जांच को किट उपलब्ध हो
डीएम ने शहरी अस्पतालों में कालाजार के जांच के लिए एक -एक किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा.ताकि जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके.उन्होंने कालाजार व डेंगू प्रभावित इलाकों में सर्वे कराकर इसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया.साथ ही कहा कि इन रोगों के रोगी यदि चिंहित होते हैं तो उसका बेहतर से बेहतर इलाज किया जाय.इस बैठक में सीएस डॉ.सुबोध प्रसाद सिंह,एसीएमओ डॉ.ललित मोहन प्रसाद,डीटीओ डॉ.रविन्द्र कुमार,डीपीएम डॉ.ज्ञानेन्द्र शेखर,जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ.मनोरंजन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें