नगरनौसा : स्थानीय थाना क्षेत्र के अहियातपुर गांव में मजदूर को लेकर धान की रोपाई कराने खेत जा रहे युवक के साथ गांव के ही कुछ लोग मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी युवक दीपक कुमार का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा में कराया जा रहा है. इस मामले में पीड़िता दीपक कुमार ने स्थानीय थाना में देवशरण प्रसाद
, इंद्रदेव प्रसाद, दिलीप कुमार, आनंदी प्रसाद, ब्रह्मदेव प्रसाद, अवधेश प्रसाद, डोमन प्रसाद, रणधीर कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी में दीपक कुमार ने कहा है कि गुरुवार की सुबह मजदूर को लेकर धान की रोपाई कराने खेत जा रहे थे कि रास्ते में ही आरोपित सभी लोग लाठी डंडे से मारपीट करने लगे, जिससे मेरा सर फट गया.