दो प्रखंडों की बिजली सप्लाइ करीब आठ घंटे तक ठप
Advertisement
हाइटेंशन तार पर पेड़ गिरा बिजली आपूर्ति बाधित
दो प्रखंडों की बिजली सप्लाइ करीब आठ घंटे तक ठप बिहारशरीफ : नूरसराय प्रखंड के यमुनापुर गांव में शुक्रवार की सुबह 33 केवीए लाइन पर पेड़ की शाखा गिर जाने से जिले के दो पावर स्टेशनों की बिजली ब्रेक डाउन हो गयी. इसके कारण सुबह नौ बजे से शाम के चार बजे तक दो प्रखंडों […]
बिहारशरीफ : नूरसराय प्रखंड के यमुनापुर गांव में शुक्रवार की सुबह 33 केवीए लाइन पर पेड़ की शाखा गिर जाने से जिले के दो पावर स्टेशनों की बिजली ब्रेक डाउन हो गयी. इसके कारण सुबह नौ बजे से शाम के चार बजे तक दो प्रखंडों नूरसराय व थरथरी क्षेत्र की करीब एक लाख की आबादी की बिजली आपूर्ति करीब आठ घंटे तक ठप रही. ब्रेक डाउन की सूचना मिलने के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंच कर ब्रेक डाउन को ठीक करने में जुटे हैं. बड़ी पहाड़ी पावर ग्रिड से नूरसराय व थरथरी पावर सब स्टेशन को बिजली आपूर्ति करने वाली 33 केवीए लाइन यमुनापुर गांव के पास से होकर गुजरती है.
बारिश की वजह से 33 केवीए लाइन के बगल में खड़ा विशालकाय पेड़ की एक शाखा टूटकर तार पर गिर गया. इसके कारण 33 केवीए लाइन का सात वी क्रॉस टूट गया. इसकी वजह से तार टूटकर जमीन पर गिर गया है. लाइन ब्रेक डाउन होने की सूचना पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता इंद्रदेव कुमार, सहायक अभियंता व जूनियर इंजीनियर मौके पर पहुंचे और ब्रेक डाउन को ठीक करने में जुट गये हैं.
मौके पर मौजूद विभाग के इंजीनियर रवि शंकर ने बताया कि टूटे सात वी क्रॉस में से छह को ठीक किया जा चुका है. बाकी बचे एक वी क्रॉस को ठीक करने की कार्रवाई चल रही है. इसके बाद तार तान कर आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर शाम तक दोनों पावर सब स्टेशनों नूरसराय व थरथरी में विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. करीब आठ घंटे से ज्यादा समय तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने से दोनों प्रखंडों के करीब एक लाख की आबादी को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. लोग दिनभर पेयजल के लिए तरसते रहे. पानी के लिए लोगों को कुएं व चापाकलों का सहारा लेना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement