23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब चुलाते धंधेबाज धराये

मुहिम. होरिल बिगहा गांव में शराब भट्ठी की नष्ट चार लीटर निर्मित शराब व उपकरण बरामद हिलसा : एसपी के निर्देश पर जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत हिलसा थाना पुलिस द्वारा होरिल बिगहा में संचालित अवैध शराब भट्ठी को नष्ट कर दिया. साथ शराब चुलाते रंग हाथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है. […]

मुहिम. होरिल बिगहा गांव में शराब भट्ठी की नष्ट

चार लीटर निर्मित शराब व उपकरण बरामद
हिलसा : एसपी के निर्देश पर जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत हिलसा थाना पुलिस द्वारा होरिल बिगहा में संचालित अवैध शराब भट्ठी को नष्ट कर दिया. साथ शराब चुलाते रंग हाथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इस मौके पर चार लीटर निर्मित व दर्जनों लीटर अर्धनिर्मित शराब के साथ बनाने वाला उपकरण को भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष आरके झा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह में गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के होरिल बिगहा गांव में अवैध रूप से शराब भट्ठी चलाया जा रहा है. सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया और सूचना के तहत गांव के कपिल बिंद के घर को घेराबंदी कर छापेमारी की गयी.
जहां शराब चुलाते हुए रंगे हाथ कारोबारी कपिल बिंद को गिरफ्तार किया गया एवं शराब भट्ठी को ध्वस्त कर मौके पर से चार लीटर निर्मित महुआ शराब व भारी मात्रा में अर्धनिर्मित महुआ छोवा का घोल के साथ शराब बनाने वाला उपकरण को बरामद किया गया. महुआ छोवा घोल को नदी में बहा दिया गया. बताया जाता है कि बीते कई दिनों से कारोबारी द्वारा धंधा दिया जा रहा था, लेकिन आस पास व ग्रामीणों को पता तक नहीं चल पा रहा था. जब धीरे-धीरे शराबियों का जमावड़ा होने लगा उसके बाद लोगों में शक हुआ. इस छापेमारी के बाद लुकछिप कर शराब के धंधे में लीन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कारोबारी कपिल बिंद के खिलाफ थाना में नये उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया है. इस छापेमारी दल में थानाध्यक्ष आरके झा, प्रवीण कुमार, उपेंद्र कुमार, विपिन यादव समेत सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें