23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन आरोपित गिरफ्तार एक मोबाइल जब्त

बिहारशरीफ : 11 जून को राजगीर में चालक की हत्या कर स्कॉर्पियो लूट मामले का नालंदा पुलिस ने सोमवार को उद्भेदन कर दिया. पुलिस ने लूटी गयी स्कॉर्पिय को नवादा से बरामद करते हुए घटना में संलिप्त तीन कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी नालंदा थाना क्षेत्र के चातर गांव से किया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नूरसराय […]

बिहारशरीफ : 11 जून को राजगीर में चालक की हत्या कर स्कॉर्पियो लूट मामले का नालंदा पुलिस ने सोमवार को उद्भेदन कर दिया. पुलिस ने लूटी गयी स्कॉर्पिय को नवादा से बरामद करते हुए घटना में संलिप्त तीन कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी नालंदा थाना क्षेत्र के चातर गांव से किया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव निवासी बबलू सिंह के पुत्र राहुल कुमार,विनोद सिंह के पुत्र चंदन कुमार व रवींद्र राम के पुत्र कारू कुमार के रूप में की गयी है.

सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने उक्त बातों की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार राहुल कुमार द्वारा 11 जून को स्कॉर्पियो चालक व दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोहल्ला निवासी स्वर्गीय किशोरी पासवान के पुत्र जितेंद्र कुमार को उसके मोबाइल फोन कर गाड़ी को नारदीगंज जाने के लिए बुक कराया था. आरोपित द्वारा फोन के लिए जिस सिम कार्ड का प्रयोग किया गया था, वह भी जांच के दौरान फर्जी पहचान पत्र के आधार पर शहरी क्षेत्र से खरीदे जाने की बात सामने आयी. प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि तीनों गाड़ियों पर सवार होकर नारदीगंज के लिए चले,

लेकिन राजगीर के वनगंगा जंगल के पास पेशाब करने की बात कह वहां गाड़ी को रूकवाया. जहां तीनों ने मिलकर चालक की हत्या कर गाड़ी को नवादा स्थित मोती बिगहा मैट्रो मोटर्स वर्क्स शाॅप में लेकर चले गये. वर्कशॉप में गाड़ी की मरम्मत करायी जा रही थी. कांड के उद्भेदन में पुलिस द्वारा तकनीकी उपकरणों का सहारा लेते हुए सबसे पहले उस मोबाइल नंबर को लोकेट किया गया, जिससे गाड़ी बुक करायी गयी थी. मोबाइल नंबर लोकेट होने के बाद सबसे पहले राहुल व चंदन को गिरफ्तार किया गया. इन्हीं की निशानदेही पर लूटी गयी स्कॉर्पियों को नवादा के मोती बिगहा गैराज से बरामद कर लिया.

गिरफ्तार दोनों अारोपितों से पूछताछ के बाद तीसरे अारोपित की गिरफ्तारी कर ली गयी. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार तीनों अारोपित ने बताया कि वह भाड़े पर गाड़ी चलाना चाहते थे. तीनों ने मिलकर एक गाड़ी लूट की योजना बनायी थी. एसपी ने बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश व गाड़ी की बरामदगी व अारोपितों की गिरफ्तारी में राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार, राजगीर थानाध्यक्ष उदय शंकर,राजगीर थाने के सहायक दारोगा अनुप कुमार,राजकुमार घोष व रामजतन सिंह की अहम भूमिका रही है. सभी ऑफिसर्स को पुरस्कृत करने की बात एसपी ने कही है. प्रेस वार्ता के दौरान राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें