25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य से पिछड़ने पर होगी कार्रवाई

निर्णय. सितंबर से जुर्माने के साथ देंगे टैक्स बिहारशरीफ : अगस्त माह में नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स से एक करोड़ रुपये टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा गया है. जबकि वार्षिक लक्ष्य दस करोड़ रुपये का है. लक्ष्य के अनुसार टैक्स की वसूली नहीं करने वाले टैक्स कलेक्टरों को अल्टीमेटम दिया गया है. चालू माह […]

निर्णय. सितंबर से जुर्माने के साथ देंगे टैक्स
बिहारशरीफ : अगस्त माह में नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स से एक करोड़ रुपये टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा गया है. जबकि वार्षिक लक्ष्य दस करोड़ रुपये का है. लक्ष्य के अनुसार टैक्स की वसूली नहीं करने वाले टैक्स कलेक्टरों को अल्टीमेटम दिया गया है. चालू माह में टैक्स भरने वाले लोगों को टैक्स में रियायत भी दी जायेगी.
जून माह तक टैक्स की राशि में से दो फीसदी की छूट दी गयी थी. इसके बाद जुलाई से लेकर अगस्त तक सामान्य टैक्स वसूलने का नियम है. इसके बाद सितंबर माह से होल्डिंग टैक्स पर डेढ़ फीसदी जुर्माना भी देना होगा. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने कहा कि समय पर टैक्स देकर सभ्य नागरिक होने का दायित्व निभाएं.
टैक्स के पैसे से ही नगरीय सुविधाएं प्रदान की जाती है. उन्होंने राजस्व को हर हाल में हासिल करने का आदेश टैक्स कलेक्टरों को दिया है. जुलाई माह में 40 लाख राजस्व वसूलने का लक्ष्य था, जिसे हासिल कर लिया गया है. पिछले वित्तीय साल में नगर निगम ने 9.5 करोड़ रुपये राजस्व वसूला था. उसे बढ़ाकर चालू वित्तीय साल के लिये दस करोड़ रुपये का बजट बनाया गया है. इसमें होल्डिंग टैक्स व व्यावसायिक टैक्स भी शामिल है. इसमें सात करोड़ 40 लाख 48 हजार 500 रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है. साथ पूंजीगत भुगतान के लिए 791000000 को रखा गया है. राजस्व भुगतान के लिए 911957000 रुपये का प्रावधान किया गया है.
राजस्व बढ़ाने के लिए ट्रेड टैक्स
आय बढ़ाने के लिये नगर निगम ने शहर में ट्रेड टैक्स भी लगाया है. एक लाख से दस लाख तक एक हजार रुपये और उससे ऊपर पर सालाना 25 सौ रुपये ट्रेड टैक्स लिये जाते हैं. ट्रेड टैक्स से भी नगर निगम को आय हो रही है. इससे निगम को साल में बीस से 25 लाख रुपये टैक्स राजस्व की प्राप्ति हो रही है.
नगर निगम राजस्व एक नजर में
राजस्व प्राप्ति 74048500
पूंजीगत प्राप्ति 1038150000
कुल प्राप्ति 1701848000
राजस्व भुगतान 911957000
पूंजीगत भुगतान 791000000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें