Advertisement
हरी सब्जियों के दाम में आयी उछाल, परेशानी
आलू और सोयाबीन से चल रहा काम बेन/नालंदा़ : इन दिनों सब्जी के दामों में उछाल के चलते खरीदारों का बजट गड़बड़ा रहा है. 10 से 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाली हरी सब्जी वर्तमान में औसतन 40 रुपये प्रति किलो बाजार में मिल रही है. एकाएक हरी सब्जी के दाम में आयी उछाल से […]
आलू और सोयाबीन से चल रहा काम
बेन/नालंदा़ : इन दिनों सब्जी के दामों में उछाल के चलते खरीदारों का बजट गड़बड़ा रहा है. 10 से 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाली हरी सब्जी वर्तमान में औसतन 40 रुपये प्रति किलो बाजार में मिल रही है. एकाएक हरी सब्जी के दाम में आयी उछाल से लोगों के घर का बजट गड़बड़ा गया है. टमाटर, भिंडी, बैगन, नेनुआ, गोभी, करैला, पटल, कद्दू से लेकर सेव के भाव में तेजी देखी जा रही है. जिससे खरीदारों की जेबों पर काफी भार पड़ रहा है. बाजारों में इन दिनों सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.
जबकि जून माह में इन्हीं सब्जियों के दाम आज की कीमत से आधे थे. बेन बाजार में सब्जी खरीदने आयी महिला संगीता देवी, बबीता देवी, चंदना देवी, शीला देवी आदि कहती हैं कि सब्जी की महंगाई को देखते हुए टमाटर, गोभी, करैला, पटल आदि सब्जी बस नाम के लिए ही बनती है. महंगाई की वजह से आलू और सोयाबीन से काम चलाना पड़ रहा है. वहीं हरी सब्जी खरीदने आयीं अन्य महिलाएं कहती हैं कि बाजार आने पर सब्जी के दाम सुन कर बजट फेल हो जाता है.
बेन बाजार में सब्जियों के भाव प्रति किलो बैगन, भिंडी, करैला 40 रुपये, बोदी व सब्जी आदि 30 किलो मिल रहा है. वहीं गोभी 30 से 40 रुपये प्रति पीस बाजार में उपलब्ध है.
एकाएक हरी सब्जी के दाम में उछाल के कारण वर्षा से खेत में पानी होना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सब्जी के खेतों में बारिश से पानी हो गया है. जिसके कारण सब्जी की फसल बरबाद हो गयी है. नई सब्जी की फसल तैयार होने में अभी समय लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement