बख्तियारपुर : थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव के एक खाली मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने 2 लाख नकदी सहित लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. घटना रविवार रात की है. जानकारी के अनुसार कन्या मध्य विद्यालय बाढ़ में प्रधान शिक्षिका के पद पर कार्यरत मंजू देवी अपने पति देवेंद्र सिंह के साथ एक रिश्तेदार के यहां गये थे.
इसी दौरान मकान को खाली देख रविवार की रात को उचक्के मकान के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ घर में घुसे तथा जिस कमरे में जेवरात व नकदी रखा था उसका ताला तोड़ सामान की चोरी कर ली. सोमवार सुबह मकान के मेन गेट का ताला टूटा देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना शिक्षिका व उसके पति को दी. सूचना मिलते ही दोनों पहुंचे. घर में जाकर देखा तो कमरे में रखा गोदरेज का ताला भी टूटा पड़ा था. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.