बिहारशरीफ : अवैध बालू उठाव रोकने गयी मानपुर थाना पुलिस पर हमला करनेवाले 14 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि मानपुर थाना अंतर्गत शेखपुरा जिले के सीमावर्ती बालू घाट पर शनिवार की शाम धंधेबाज अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे थे. जब मानपुर पुलिस वहां पर पहुंची, तो धंधेबाजों ने रोड़ेबाजी व फायरिंग शुरू कर दी.
Advertisement
पुलिस पर फायरिंग में 14 लोग गिरफ्तार
बिहारशरीफ : अवैध बालू उठाव रोकने गयी मानपुर थाना पुलिस पर हमला करनेवाले 14 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि मानपुर थाना अंतर्गत शेखपुरा जिले के सीमावर्ती बालू घाट पर शनिवार की शाम धंधेबाज अवैध रूप […]
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए धंधेबाजों को खदेड़ दिया. इस संबंध में पुलिस ने 35 नामजद और 20 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया था. एसपी ने बताया कि मानपुर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पूरी रात छापेमारी की.
इस दौरान शेखपुरा के रैहिंचा गांव से आरोपित भूषण यादव, पप्पू यादव, सूर्यबली यादव, पिंटू यादव, जितेंद्र यादव, कपिल यादव, राजबली यादव, कारू यादव व बिंदा यादव समेत 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
पुलिस को किया अलर्ट
एसपी कुमार आशीष ने अवैध रूप से बालू खनन को लेकर मानपुर, अस्थावां, सारे, नालंदा, गिरियक, हिलसा, चिकसौरा, करायपरसुराय, औंगारी, इस्लामपुर समेत दर्जन भर थानों को अलर्ट किया है. उनसे अवैध बालू घाटों पर नियमित रूप से नजर रखने को कहा गया है. एसपी ने कहा है कि अवैध बालू खनन पर कार्रवाई में कोताही बरतने वाले थानाध्यक्षों को बख्शा नहीं जायेगा.
मानपुर के रैहिंचा गांव स्थित बालू घाट पर दिया था घटना को अंजाम
35 नामजद और 20 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement