चारों ओर गूंजेगा बोलबम का नारा
Advertisement
सावन की पहली सोमवारी आज, उमड़ेंगे भक्त
चारों ओर गूंजेगा बोलबम का नारा सज-धज कर तैयार हैं शिव मंदिर बिहारशरीफ : बाबा भोले के भक्तों के लिए सावन का महीना बहुत ही खास होता है. पूरे सावन माह के दौरान शिव भक्त बाबा भोले पर बेलपत्र,जल व दूध चढ़ाते हैं. इस बार अजब संयोग है कि सावन माह की शुरुआत सोमवार से […]
सज-धज कर तैयार हैं शिव मंदिर
बिहारशरीफ : बाबा भोले के भक्तों के लिए सावन का महीना बहुत ही खास होता है. पूरे सावन माह के दौरान शिव भक्त बाबा भोले पर बेलपत्र,जल व दूध चढ़ाते हैं. इस बार अजब संयोग है कि सावन माह की शुरुआत सोमवार से हो रही है. सावन की इस पहली सोमवारी को बाबा भोले पर बेलपत्र, जल व दूध चढ़ाने के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने लगेगी. इसे लेकर रविवार को दिनभर शिव मंदिरों की विशेष सफाई की गयी. शिव मंदिरों की रंगाई-पुताई कर उसे आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. कहीं-कहीं शिव मंदिरों को रंगीन बल्वों से सजाया गया है. शहर के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित जंगलिया बाबा शिव मंदिर,
नीलकंठेश्वर महादेव खंदकपर, भरावपर शिव मंदिर, बड़ी मंदिर गढ़पर, हिरण पर्वत पर मंदिर, सोहसराय शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों की विशेष साज-सज्जा की गयी है. इसके अलावा अस्थावां के ओंदा स्थित स्थित प्राचीन शिव मंदिर, अमावां में अमावां स्टेट का शिव मंदिर, हिलसा में बुढ़वा महादेव मंदिर आदि शिव मंदिरों में शिव भक्तों की पूजा अर्चना के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.
शिव भक्तों को नहीं होगी परेशानी:
सावन माह के दौरान शिवभक्तों को कोई परेशानी न हो, इसको ध्यान में रखकर पूजा समितियों ने विशेष व्यवस्था की है. मंदिर समितियों के अनुसार सोमवार की सुबह चार बजे से ही शिव भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो जाता है. यह सिलसिला शाम तक जारी रहता है. भक्तों की भीड़ को देखते सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. सावन माह में सोमवार का दिन शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है.
भगवान शिव बेलपत्र व जल से होते हैं प्रसन्न:ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव को बेलपत्र व जल अर्पित करने से प्रसन्न हो जाते हैं. सावन माह में शिव भक्त अपने अाराध्य को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय करते हैं. कहीं कांवर यात्रा निकाली जाती है तो कहीं भजन संध्या का भी आयोजन किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement