राजगीर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य लाभ के तहत अपने निजी चार दिवसीय दौरे के तहत विश्राम स्थली राजगीर अतिथिगृह से रविवार को अपने काफिले के साथ सड़क मार्ग से राजधानी पटना के लिए रवाना हो गये. विदित हे कि वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. इसलिए स्वास्थ्य लाभ बीते गुरूवार की संख्या को राजगीर पहुंचे थे. जहां वे पिछले चार दिनों से राजगीर अतिथिगृह में विश्राम कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, निजी सचिव व आप्त सचिव बने रहे.
मुख्यमंत्री श्री कुमार ने अपने चार दिनों के स्वास्थ्य लाभ प्रवास के क्रम में एकदम एकांतवास को अपना कर रखा, जिसमें न तो पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलने की दिलचस्पी दिखायी और ना ही मीडिया से मुखातिब हुए और तो और वे अपने चहेते व खास मंत्री व विधायकों से भी परहेज बनाते नजर आये. इन चार दिनों की उनके राजगीर में स्वास्थ्य लाभ की अगर बात करें तो उन्होंने मात्र प्राकृतिक छटाओं से लवरेज स्थानों में शुमार रहे शांत वातावरण के दर्शनीय स्थलों को उन्होंने तरजीह दी.
जहां वे अपने खासमखास आरसीपी सिंह के साथ हर पल नजर आये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरे दिन शुक्रवार को वन विभाग के विश्रामागार के लगभग ढाई घंटे तक रुके, जहां उन्होंने तीन मंजिले विश्रामागार के ऊपर खुले आसमान में हो रही हल्की बारिश में छतरी लगे टेंट में दोपहर में शुद्ध शाकाहारी भोजन का लुत्फ उठाया. तत्पश्चात राजगीर अतिथिगृह लौट गये. वहीं उसी संध्या को पांडू पोखर में करीब छह बजे से लेकर लगभग नौ बजे तक सांसद आरसीपी सिंह के साथ मंत्रणा करते रहे. तीसरे दिन शनिवार को घोड़ा कटोरा पहाड़ी झील यात्रा पर गये. जहां उन्होंने हरियाली से लबरेज जड़ी बूटियों के नैसर्गिक सुंदरता के बीच लगभग ढाई घंटे बिता कर स्वास्थ्य लाभ उठाया़ फिर संध्या को पुनः पांडू पोखर में लगभग नौ बजे तक बिताये. फिर चौथे दिन रविवार को वे अपने काफिला के साथ पटना के लिए कूच कर गये. इन चार दिनों में उनसे मिलने पहुंचे पार्टी के दिग्गज नेता व कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी. मजे की बात यह है कि मुख्यमंत्री व मीडिया कर्मियों के बीच लुका छिपी का खेल चलता रहा. इस क्रम में उनके विश्राम स्थली राजगीर अतिथिगृह व अन्य परिभ्रमण स्थानों पर मीडिया कर्मी से बचते नजर आये, जिसमें दिल्ली व पटना से पहुंचे वरिष्ठ मीडिया कर्मी भी हाथ मलते नजर आये. फिलहाल रविवार की सुबह में अपने काफिले के साथ पटना के लिए रवाना हुए. इस अवसर पर ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार, राजगीर विधायक रवि ज्योति, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मीरा कुमारी, राजद जिला उपाध्यक्ष रणवीर कुमार रत्नाकर, राजद जिला महासचिव अभिषेक कुमार उर्फ गोलू, केडी यादव, सोनू यादव के अलावे जिलाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम, एसपी कुमार आशीष, एसडीओ लाल ज्योति नाथ साहदेव, डीएसपी संजय कुमार, बीडीओ राजीव रंजन, सीओ सतीश कुमार, थानाध्यक्ष उदय शंकर सहित सैकड़ों की संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद थे.