बिहारशरीफ : भूमि विवाद को लेकर पड़ोसी ने एक ही परिवार के दंपती समेत तीन लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना शनिवार को तेल्हाड़ा थाना के मंदिसा गांव में हुई. घायल सुधीर प्रसाद यादव, मां सकुंती देवी एवं पत्नी इंदू देवी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पीड़ित ने बताया कि हम लोग घर के बाहर थे.
इसी दौरान पड़ोसी अनिल यादव अपने सहयोगी के साथ आ धमके और गाली-गलौज करते हुए लाठी चलाने लगे. उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसी ने घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने में जुटी है.