21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला

बिहारशरीफ : मानपुर थाना अंतर्गत शेखपुरा जिला के सीमावर्ती बालू घाट पर शनिवार की शाम अवैध बालू उठाव रोकने गयी मानपुर थाना पुलिस पर धंधेबाजों ने रोड़ेबाजी व गोलीबारी कर दी. इस हमले में पांच पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें दो धंधेबाज घायल […]

बिहारशरीफ : मानपुर थाना अंतर्गत शेखपुरा जिला के सीमावर्ती बालू घाट पर शनिवार की शाम अवैध बालू उठाव रोकने गयी मानपुर थाना पुलिस पर धंधेबाजों ने रोड़ेबाजी व गोलीबारी कर दी. इस हमले में पांच पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें दो धंधेबाज घायल हो गये.

ग्रामीणों की मानें तो दर्जनों धंधेबाज शेखपुरा की ओर से आये और अवैध रूप से मानपुर इलाके में बालू उठाव कराने लगे. इस बात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो धंधेबाज रोड़ेबाजी करते हुए फायरिंग करने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो धंधेबाजों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की. इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की गयी. इस घटना में दो धंधेबाजों के जख्मी होने की सूचना है. कुछ धंधेबाजों को हिरासत में लेने की बात भी कही जा रही है.

जख्मी धंधेबाज की पहचान शेखपुरा जिले के कबीरपुर निवासी विंदा यादव के रूप में की गयी है. दूसरे जख्मी की पहचान का खुलासा नहीं हो सका है. गोली लगने के बाद धंधेबाज शेखपुरा की ओर सहयोगियों के साथ फरार हो गये. इस घटना में कुछ पुलिसकर्मियों के भी जख्मी होने की सूचना है. रोड़ेबाजी में थाने का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.

सख्ती के बाद धंधेबाज करते हैं पुलिस पर जानलेवा हमला :अवैध खनन के खिलाफ जिले में अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. जब-जब पुलिस की सख्ती होती है, तब-तब धंधेबाज उसका विरोध करते हुए पुलिस पर जानलेवा हमला करने से बाज नहीं आते हैं. जनवरी में तत्कालीन मानपुर थानाध्यक्ष अनूप कुमार पर भी धंधेबाजों ने फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था.
अवैध खनन बरदाश्त नहीं, कार्रवाई में जुटी पुलिस
सदर डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि अवैध बालू उठाव रोकने गयी पुलिस पर धंधेबाजों ने फायरिंग की. पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गयी, जिसमें एक धंधेबाज के जख्मी होने की सूचना है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. जिले में अवैध खनन को किसी भी हालत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें