मेले में 24 घंटे काम करेगी मेडिकल टीम
Advertisement
चिरागा मेले में चिकित्सा की मुकम्मल व्यवस्था
मेले में 24 घंटे काम करेगी मेडिकल टीम तीन शिफ्टों में आज से टीम करेगी काम बिहारशरीफ : चिरागा मेले में जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. विभाग की ओर से मेडिकल टीमों का गठन किया गया है. मेडिकल टीम मेला […]
तीन शिफ्टों में आज से टीम करेगी काम
बिहारशरीफ : चिरागा मेले में जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. विभाग की ओर से मेडिकल टीमों का गठन किया गया है. मेडिकल टीम मेला अवधि के दौरान चौबीसों घंटे काम करेगी. गठित मेडिकल टीम में डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी शामिल किये गये हैं. चिरागा मेला शुक्रवार से शुरू हो रहा है. चिकित्सा टीम मेला अवधि के दौरान तीन शिफ्टों में निरंतर तौर पर काम करती रहेगी.
इस बीच मेले में जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही जरूरतमंद लोगों को जीवनरक्षक दवाइयां भी चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार उपलब्ध करायी जायेंगी. टीम बड़ी दरगाह मेला क्षेत्र में काम करेगी. गठित मेडिकल टीम में हरेक शिफ्ट में एक-एक डॉक्टर तैनात किये गये हैं.इसके अलावा पारा मेडिकल कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है.यह टीम 30 जून से लेकर 6 जुलाई 2017 तक निरंतर काम करती रहेगी. पहला शिफ्ट सुबह आठ से शुरू होगी. यानी की मेला अवधि के दौरान चौबीसो घंटे मेडिकल टीम में शामिल चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक काम करते रहेंगे.
इस हेल्थ कैम्प में आने वाले जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा की जायेगी.साथ ही आवश्यक दवा भी उपलब्ध करायी जायेगी. टीम को आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयां उपलब्ध करायी गयी है.सिविल सर्जन ने सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि बड़ी दरगाह मेला परिसर में तैनात टीम में शामिल चिकित्सकों व कर्मियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे.साथ ही आवश्यक दवा की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.टीम में जीएनएम की भी तैनाती की गयी है.
जिला नियंत्रण कक्ष में भी चिकित्सा दल तैनात
जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला नियंत्रण कक्ष में भी चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.जिला नियंत्रण कक्ष में गठित मेडिकल टीम भी मेला अवधि के दौरान तीन शिफ्टों में काम करेगी.इस टीम में यानी कि हरेक शिफ्ट में एक-एक डॉक्टर तैनात किये गये हैं.साथ ही जीएनएम व स्वास्थ्य कर्मी लगाये गये हैं.जिला नियंत्रण कक्ष में लगाये गये चिकित्सा दल भी चौबीसों घंटे काम करता रहेगा.जिला नियंत्रण कक्ष व बड़ी दरगाह में तैनात टीमों में जिले के विभिन्न अस्पतालों के चिकित्सा पदाधिकारी शामिल किये गये हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
गठित मेडिकल टीमों में शामिल डॉक्टरों व कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि समय पर उपस्थित होकर ड्यूटी करें. साथ ही जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सेवा प्रदान करने के प्रति सजग रहें.सदर पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि आवश्यक जीवनरक्षक दवा उपलब्ध करायें.साथ ही टीम पर नजर रखें.
डॉ सुबोध प्रसाद सिंह,सिविल सर्जन,नालंदा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement