राजगीर के विकास में कार्य करें
Advertisement
हंगामेदार रही नगर पंचायत बोर्ड की बैठक
राजगीर के विकास में कार्य करें राजगीर : नगर पंचायत राजगीर बोर्ड की पहली बैठक काफी हंगामेदार रहा. वार्ड सदस्यों ने नगर पंचायत के कार्यप्रणाली पर उंगली उठाते हुए इसमें संशोधन करने की मांग बोर्ड से किया. बैठक में विशेष रूप से उपस्थित राजगीर विधायक रवि ज्योति कुमार ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी […]
राजगीर : नगर पंचायत राजगीर बोर्ड की पहली बैठक काफी हंगामेदार रहा. वार्ड सदस्यों ने नगर पंचायत के कार्यप्रणाली पर उंगली उठाते हुए इसमें संशोधन करने की मांग बोर्ड से किया. बैठक में विशेष रूप से उपस्थित राजगीर विधायक रवि ज्योति कुमार ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि इस बार नगर पंचायत के बोर्ड में कोई पक्ष-विपक्ष देखने को नहीं मिला. सभी मेंबर एक साथ जनसमस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करते नजर आये.
उन्होंने कहा कि सब लोग एक साथ मिल कर राजगीर के विकास में कार्य करें. बोर्ड के इस बैठक में सफाई कार्य की नई व्यवस्था पर मुहर लगाते हुए हर वार्ड में दो सफाई कर्मी की परमानेंट नियुक्ति पर मुहर लगाया. बोर्ड ने निर्णय लिया कि अब हर वार्ड में दो स्थायी सफाइ्र कर्मी की नियुक्ति हो वहीं वार्ड जमादार के कमी को देखते हुए पांच वार्ड पर एक वार्ड जमादार की नियुक्ति का निर्णय लिया गया. इस नई व्यवस्था पर कई वार्ड सदस्यों ने अपनी असहमति जताते हुए इस नयी व्यवस्था का विरोध किया.
वहीं हर वार्ड में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हेतु हर पोल पर सोडियम लाइट लगाने तथा पेयजल की समस्या पर वार्ड मेंबरों ने हर घर नल-जल योजना का कार्य तेजी से शुरू करने और तब तक के लिए टैकलोरी से पेयजल आपूत्रि की मांग पीएचइडी के एसडीओ से की. इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी मो. बुलंद अख्तर ने कहा कि बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय को हर हाल में लागू किया जायेगा. नगर अध्यक्षा उर्मिला देवी ने कही कि बोर्ड के बैठक में जो बातें वार्ड मेंबरों ने कही इसे गंभीरता से ले और उसे अतिशीघ्र लागू कराये.
नगर उपाध्यक्षा पिंकी देवी ने कही कि यहां वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, नि:शक्ता पेंशन आदि की व्यवस्था को सरल बनाया जायेगा. लोगों को कई बार ऑफिस का चक्कर ना लगाना पड़े. ऐसी व्यवस्था लागू किया जायेगा. वहीं वार्ड आयुक्त विकास कुमार, सुवेंद्र राजवंशी ने लेखा समिति गठन करने की बात कही, जिस पर काफी हो हल्ला के बाद इसे स्वीकृत कर लिया गया. इस अवसर पर नगर प्रबंधक विनय रंजन, डॉ. उमेश चंद्रा, एसडीओ पीएचइडी विभाग, जेई बिजली विभाग, वार्ड आयुक्त बिरजू राजवंशी, रूमीनी देवी, पिंकी देवी, डॉ. अनिल कुमार, रमेश राजवंशी, पंकज यादव, अंजली कुमारी, विकास कुमार, मीना देवी, सुवेंद्र राजवंशी, मीरा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement