मुहिम. कुड़वापर समेत सोलह स्थानों पर बनेगा वाटर टावर
Advertisement
ड्राइ जोन मुहल्लों में पहुंचेगा पानी
मुहिम. कुड़वापर समेत सोलह स्थानों पर बनेगा वाटर टावर शहर को नौ जोन में बांटकर पेयजलापूर्ति पर किया जा रहा काम बिहारशरीफ : हर घर नल जल कनेक्शन पर शहर में तेजी से काम हो रहा है. बिहारशरीफ शहर के वार्ड संख्या 13 में ट्यूबेल व वाटर टावर का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिये जगह […]
शहर को नौ जोन में बांटकर पेयजलापूर्ति पर किया जा रहा काम
बिहारशरीफ : हर घर नल जल कनेक्शन पर शहर में तेजी से काम हो रहा है. बिहारशरीफ शहर के वार्ड संख्या 13 में ट्यूबेल व वाटर टावर का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिये जगह का चयन किया जा चुका है. इस वार्ड के कुड़वापर पुल के पास एक-एक टयूबेल व टावर बनाया जायेगा. इसकी स्वीकृति हो चुकी है. अमृत योजना से जलापूर्ति योजना से कार्य कराया जायेगा. इसके साथ हर शहर के 15 अन्य स्थानों पर भी वाटर टावर व ट्यूबेल बनाया जाना है.
तकनीकि बाधाओं को दूर करके जल्द ही कार्य की शुरूआत किये जाने की संभावना है. बताया जाता है कि टेंडर की प्रक्रिया में है.पानी की समस्या को दूर करने के लिये इस वार्ड के छह स्थानों पर बोरिंग कराया गया है. इसमें चांदनी मोहल्ला, बगीचा में, खलील कुआं, दमड़ी तालाब व खारी कुआं प्रमुख है. इन बोरिंग के जरिये आधा इंच का पंप बिछाकर स्टैंड के जरिये पहले से पानी पहुंचाया जा रहा है. ट्यूबेल व वाटर टावर होने से इस वार्ड में पानी की समस्या का एकदम से अंत हो जायेगा.
पूर्व पार्षद नदीम जफर का कहना कि पानी की समस्या के समाधान के लिये पहले से काफी प्रयास किया जा चुका है. नगर आयुक्त के प्रयास शहर में कई वार्ड पाइप विस्तार का काम कराया जा रहा है. यह वार्ड जोन संख्या छह में आता है. पार्षद शर्मीली प्रवीण का कहना है कि पूर्व के पार्षद के द्वारा कराये गये विकास कार्यों को गति दिये जाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा. पाइप बिछने के बाद वार्ड के हर घर में नल जल का कनेक्शन मिलने लगेगा. शहर के कई ऐसे मोहल्ले है जो एकदम से ड्राइ जोन था. इसमें खैरादाबाद मोहल्ला प्रमुख है.इन मोहल्लों में पानी पहुंचाना कम चुनौती का काम नहीं था.
राज्य जल पर्षद के द्वारा 25 करोड़ रुपये से पाइप विस्तार काम करके हर घर में पानी सप्लाई का काम कराया जा रहा है. वार्ड संख्या 33 के खैराबाद के लोगों का कहना है कि आजादी के बाद अब इस मोहल्ले के घरों में नल जल मिलने लगा है.जोन दो के वार्ड संख्या 30,31, 32, 33,34 आता है. इन वार्ड के एक हजार घरों में अब तक नल जल कनेक्शन दिया जा चुका है. कई और वार्ड के घरों में भी नल जल का कनेक्शन देकर पानी पहुंचाया जा रहा है.
इन स्थानों पर बनेंगे ट्यूबेल व वाटर टावर
कटरापर वार्ड संख्या 43
कटरापर वार्ड संख्या 43
सोहडीह वार्ड संख्या 01
सोहडीह वार्ड संख्या 02
सोहडीह अडृडा वार्ड संख्या 03
बबुरबन्ना वार्ड संख्या 02
घनेश्वरघाट वार्ड संख्या 26
गुफापर वार्ड संख्या 26
कमरूद्दीनगंज वार्ड संख्या 24
लोहगानी वार्ड संख्या 10
इमादपुर वार्ड संख्या 11
इमादपुर कुडवापर वार्ड संख्या 13
कल्याणपुर वार्ड संख्या 15
अंबेर वार्ड संख्या 16
क्या कहते है अधिकारी
सरकार के सात निश्चयों में सबसे प्रमुख हर घर में नल जल का कनेक्शन है. शहर के सभी घरों में कनेक्शन के लिए काम किया जा रहा है. फिलहाल शहर के कई ड्राइ जोन मोहल्लो के एक हजार घरों पानी पहुंचा दिया गया है. शहर के सोलह स्थानों पर वाटर टावर भी बनना है इसमें वार्ड संख्या 13 में भी एक बनना है. राज्य जल पर्षद के द्वारा जोन संख्या दो वार्ड संख्या 30,31, 32, 33,34 हर घर पानी की सप्लाई शुरू हो गया है.
कौशल कुमार, आयुक्त, नगर निगम बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement