17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब घरों में लगेगा इलेक्ट्रो मैगनेटिक मीटर

बिजली विभाग ने शुरू किया काला मीटर बदलने का अभियान उपभोक्ता को नये मीटर के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्क बिहारशरीफ. शहर के बिजली उपभोक्ताओं के घरों में लगे पुराने काले मीटर की जगह नयी इलेक्ट्रो मैग्नेटिक मीटर लगाये जायेंगे. इसके लिए विभाग ने एक अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत बिजली विभाग […]

बिजली विभाग ने शुरू किया काला मीटर बदलने का अभियान
उपभोक्ता को नये मीटर के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्क
बिहारशरीफ. शहर के बिजली उपभोक्ताओं के घरों में लगे पुराने काले मीटर की जगह नयी इलेक्ट्रो मैग्नेटिक मीटर लगाये जायेंगे. इसके लिए विभाग ने एक अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत बिजली विभाग के कर्मी द्वारा घर-घर जाकर पुराने मैन्यूअल काला मीटर व एमको मीटर की जगह नया डिजिटल मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.
सभी एरिया के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं मिस्त्रयों को नये डिजिटल मीटर उपलब्ध करा दिये गये हैं. इसकी जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता इंद्रदेव कुमार ने बताया कि मीटर बदलने की इस प्रक्रिया में उपभोक्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा. जिन घरों में पुराने काले मीटर लगे हैं, वहां विभाग के कर्मी जाकर पुराने मीटर की जगह नये मीटर लगा देंगे. उन्होंने बताया कि काले मीटर में कई तरह की शिकायतें आ रही थीं. साथ ही मीटर के एकाएक बंद होने व चालू होने के बावजूद रीडिंग नहीं होने की शिकायतें मिल रही थी.
वहीं इसे आसानी से टेंपर भी किया जा सकता था. उन्होंने बताया कि शहर में करीब 33 हजार बिजली के उपभोक्ता हैं. इनमें से करीब चार हजार उपभोक्ताओं के पास अब दशकों पुराने काले मीटर लगे हैं. पुराने काले मीटर से बिजली चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थी. जिससे काले मीटर को हटाना जरूरी हो गया है. इधर, बिजली के कई उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि हर छह माह बीतने पर विभाग द्वारा नया मीटर लगाने का फरमान जारी कर दिया जाता है.
कुछ ही दिन के बाद मीटर जंप करने लगता है.विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि सभी सरकारी भवनों में पुराने मीटर की जगह नयी स्मार्ट चिप वाली मीटर लगाये जायेंगे. इसके लिए भी अभियान शुरू किया जा रहा है. साथ ही, घरों के अंदर लगे बिजली के मीटरों को बाहर किया जायेगा. घरों के अंदर मीटर रहने से बिजली चोरी की संभावना बढ़ जाती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें