28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावापुरी रेलवे स्टेशन पर जलसंकट हुआ गंभीर

बिहारशरीफ : राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड में पड़ने वाला पावापुरी रेलवे स्टेशन इन दिनों पानी के घोर संकट का सामना कर रहा है. पानी के लिए रेलवे द्वारा दो हैंडपंप बैठाया गया था, जो पिछले दो माह से खराब पड़ा है.पावापुरी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलवे कर्मचारियों को भी पीने के पानी के लाले पड़े हैं.पावापुरी रेलवे […]

बिहारशरीफ : राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड में पड़ने वाला पावापुरी रेलवे स्टेशन इन दिनों पानी के घोर संकट का सामना कर रहा है. पानी के लिए रेलवे द्वारा दो हैंडपंप बैठाया गया था, जो पिछले दो माह से खराब पड़ा है.पावापुरी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलवे कर्मचारियों को भी पीने के पानी के लाले पड़े हैं.पावापुरी रेलवे स्टेशन सभी ट्रेनों का ठहराव है.
रेल यात्रियों को पानी के लिए स्टेशन पर इधर-उधर भटकना पड़ता है. वहां कार्यरत रेलवे कर्मचारियों का कहना है खराब दोनों हैंडपंपों में मामूली खराबी है,जिसकी मरम्मती हो जाने से पानी की समस्या समाप्त हो सकती है. इस संबंध में कई बार रेलवे के वरीय अधिकारियों को लिखा जा चुका है,बावजूद इसके स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है.गरमी में पानी के अभाव में वहां कार्यरत रेलवे कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है.रेलवे स्टेशन पर पूरे 24 घंटे ड्यूटी के दौरान पानी के नहीं होने से वहां के कर्मचारियों में काफी रोष है.यहां बता दें कि उक्त रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 11 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव है.हजारों की संख्या में लोग सफर करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें