समीक्षा. नाले में कचरा फेंकने वालों पर एफआइआर करेगा निगम
Advertisement
सड़क पर खड़ी की बाइक, तो होगी जब्त
समीक्षा. नाले में कचरा फेंकने वालों पर एफआइआर करेगा निगम वाहन उठाने वाली मशीन खरीदेगा नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक में निर्णय बिहारशरीफ : सड़कों पर बाइक को खड़ा कर मटरगस्ती करने वालों से नगर निगम से लेकर पुलिस महकमा परेशान है. ऐसे वाहनों से हर दिन ट्रैफिक की समस्या उत्पत्र होता रहता […]
वाहन उठाने वाली मशीन खरीदेगा नगर निगम
सशक्त स्थायी समिति की बैठक में निर्णय
बिहारशरीफ : सड़कों पर बाइक को खड़ा कर मटरगस्ती करने वालों से नगर निगम से लेकर पुलिस महकमा परेशान है. ऐसे वाहनों से हर दिन ट्रैफिक की समस्या उत्पत्र होता रहता है. इसका खामियाजा यह हो रहा है कि दोनों विभाग को हर दिन खरी-खरी सुनना पड़ता है. दोनों विभाग ने निपटने का प्लान बनाया है. नगर निगम के द्वारा इसके लिये वाहनयुक्त मशीन की खरीदारी करने जा रहा है. सड़कों पर जहां-तहां खड़ा किये गये बाइक को जब्त कर लिया जायेगा. शनिवार को सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों की पहली बैठक की गयी. नगर आयुक्त के द्वारा यह बताया गया कि एसपी के द्वारा बताया गया है
कि अनाधिकृत लोगों के द्वारा तरीके से बाइक लगा दिया जाता है जिससे जाम की समस्या होती रहती है. ट्रैफिक में अव्यवस्था उत्पत्र होती है. ऐसे वाहनों को जब्त करने के लिये वाहनयुक्त मशीन क्रय करने की जरूरत है. सर्वसम्मति से वाहनयुक्त मशीन की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया. मेयर वीणा देवी की अध्यक्षता व नगर आयुक्त कौशल कुमार की उपस्थिति में आयोजित बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगायी गयी. सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने और घर-घर से कचरा उठाने के लिये 150 ट्राइसाइकिल बीन बूडकों के माध्यम से क्रय की जायेगी. सफाई निरीक्षक के द्वारा बताया गया कि 2.5 टन की क्षमता का टीपर की अतिरिक्त आवश्यकता है.
इस पर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि सफाई व्यवस्था से संबंधित उपकरण का आंकलन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. बैठक में निर्णय लिया गया कि सफाई व्यवस्था के लिये हर वार्ड मेंउपलब्ध कराये गये सफाई उपकरण की सूचना वार्ड पार्षदों को दिया जाये. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नाला में कचरे फेंकने वाले लोगों के खिलाफ एफआइआर की जाये.
हर वार्ड में 20-20 लाइट
शहर को प्रकाशमय करने के लिये मौजूद स्ट्रीट लाइट, एलइडी लाइट, हाईमास्क लाइट की आवश्क मरम्मत के लिये अतिरिक्त बिजली कर्मी की आवश्यकता है. आवश्यकता के आलोक में सशक्त स्थायी समिति से निर्णय लिया गया कि सात अतिरिक्त विद्युत कर्मी को दैनिक पारिश्रमिक पर बहाल किया जाये. साथ ही प्रत्येक 11 वार्ड पर तीन-तीन कर्मियों की टीम गठित कर लाइट की आवश्यक मरम्मत करायी जायेगी. मेन रोड के लिये तीन कर्मी का टीम बनाया जाये.
वर्तमान नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट फयूज बल्ब की मरम्मत के लिये प्रति वार्ड 20-20 लाइट लगवाया जायेगा. नगर आयुक्त ने सदस्यों से अनुरोध किया कि बहुत सारे जगह स्थान पर सुबह में ही लाइट जलता रहता है. जिसे बंद करने के लिये जागरूकता अपने-अपने वार्ड में फैलाये. पूर्व की तरह अतिक्रमण हटाओं अभियान चालाया जायेगा. बैठक में उपमेयर फूल कुमारी को छोड़कर सभी सदस्य उपस्थित हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement