गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी तेज
नौ नामजद सहित 11 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बिहारशरीफ\गिरियक. बालू घाट के मुंशी से अपराधियों ने 1.75 लाख रुपये लूट लिये. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दो पापलीन मशीन को आग के हवाले कर दिया. घटना जिले के गिरियक थाना के घोड़ा कटोरा बालू घाट पर गुरुवार की मध्य रात्रि घटी.अपराधियों द्वारा मौके से सरकारी चालान भी लूट लिये गये.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीस की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने घोड़ा कटोरा बालू घर धावा बोल कर वहां कार्यरत महादेव इंकलाब लिमिटेड के अंतर्गत कार्य कर रहे ठेकेदार के मुंशी रामवृक्ष यादव व पापलीन मशीन के ऑपरेटर मनोज कुमार से बालू उठाव के एवज में रंगदारी की मांग करने लगे. घटना का विरोध करने पर अपराधियों द्वारा मुंशी व ऑपरेटर के साथ मारपीट की गयी.अपराधी मुंशी से नकद पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे थे.अपराधियों द्वारा मौके पर हथियार का भय दिखाते हुए मुंशी के पास रहे नकद 1.75 लाख रुपये व बालू से संबंधित सरकारी चालान को लूट लिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर खड़ी दो पापलीन मशीन को आग के हवाले कर फरार हो गये. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे गिरियक थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने घटना की विस्तृत जानकारी ठेकेदार के मुंशी व ऑपरेटर से ली. घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बालू के ठेकेदार व गिरियक प्रमुख शरण यादव ने टेलीफोन पर बताया कि कुछ दिन पूर्व अपराधियों द्वारा उनके बालू उठाव के एवज में पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी थी.रंगदारी नहीं दिये जाने पर अंजाम भुगतने की बात भी अपराधियों द्वारा कही गयी थी.गिरियक प्रमुख ने बताया कि घटना के बाद 9 नामजद सहित 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधी जिले के ही हैं.घटना के संबंध में पूछे जाने पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले कुछ अपराधियों की पहचान कर ली गयी है.गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है.घटना के बाद अपराधियों के पांच विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गयी है.एसपी ने दावे के साथ कहा कि निकट भविष्य में सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.