सख्ती के बाद भी कर रहे क्राइम
बिहारशरीफ : नालंदा में ऑपरेशन कासो के घेरे में बालू के लुटेरे नहीं हैं. इसका ताजा उदाहरण गुरुवार की रात्रि सामने आया. गुरुवार रात्रि से ही पूरा पुलिस महकमा पुलिस कप्तान की अगुवाई में जिले के सभी बालू घाटों की टोह में निकला था. इसी दौरान हथियारबंद अपराधी गिरियक थाना क्षेत्र के घोड़ा कटोरा बालू घाट पर ताडंव मचा रहे थे. पूरी घटना अपराधियों की स्वरचित थी.
बालू घाट के मुंशी व पापलीन मशीन के ऑपरेटर को मारपीट कर हथियार का भय दिखाते हुए नकद 1.75 लाख रुपये लूट लिये गये.करीब एक घंटे तक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद सभी हथियारबंद अपराधी बड़े ही आराम से मौके से फरार हो गये.संगठित अपराध की कमर तोड़ने की बात कहने वाली नालंदा पुलिस के सभी दावे धरे के धरे रह गये.अपराधियों द्वारा मौके पर दो पापलीन मशीन को आग के हवाले कर दिया गया.