27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैफाबाद में भूमि विवाद में अमीन की हत्या

अमीन को फोन कर जमीन की मापी के लिए खुदागंज के पनहर बुलाया गया खंधे से शव बरामद बिहारशरीफ/इस्लामपुर : खुदागंज थाना क्षेत्र के सैफाबाद गांव के उत्तर खंधे से पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलटू बिगहा गांव […]

अमीन को फोन कर जमीन की मापी के लिए खुदागंज के पनहर बुलाया गया

खंधे से शव बरामद
बिहारशरीफ/इस्लामपुर : खुदागंज थाना क्षेत्र के सैफाबाद गांव के उत्तर खंधे से पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव बरामद किया है.
मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलटू बिगहा गांव के मोहन बगीचा टोला निवासी 48 वर्षीय बलराम यादव के रूप में की गयी है. मृतक के पुत्र अशोक यादव ने बताया कि उनके पिता प्राइवेट अमीन के रूप में कार्य करते थे. उन्हें खुदागंज थाना क्षेत्र के पनहर गांव में जमीन की मापी करने के लिए बुलाया गया था.
अशोक यादव ने अपने पिता की एक सोची समझी साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन विवाद में यह हत्या की गई है. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. ग्रामीणों की मानें तो मृतक ने अपने गांव में ही दस कट्ठा जमीन खरीदी थी. जिसपर कुछ दबंग का कब्जा था.
इस संबंध में मृतक के पुत्र अशोक यादव के बयान पर खुदागंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. खुदागंज थाना क्षेत्र सिरारी गांव निवासी भगवान यादव के पुत्र बिजेन्द्र गोप, जो कि मृतक के ही रिश्तेदार हैं, ने मृतक बलराम को जमीन की मापी के लिए बुलाया था. दर्ज प्राथमिकी में अशोक यादव ने कहा कि उनकी पिता से फोन पर रात्रि के नौ बजे बात हुई थी और वे पनहर गांव में होने की बात बतायी थी. उनके पिता की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए शैफरबाद गांव के खंधे में शव को फेंक दिया गया है.
खुदागंज के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या जमीन विवाद में की गई प्रतित होती है. उन्होंने गमछा से गला दबाकर हत्या करने की आशंका व्यक्त की. पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें