Advertisement
सूबे में सुशासन की बात है बेमानी : उपेंद्र कुशवाहा
बिहारशरीफ : केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि मुख्यमंत्री हमेशा सुशासन की बात करते हैं, पर यहां इसका नया चेहरा देखने को मिल रहा है. यहां अापराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं. महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. पर, उन्हें यह सब नहीं दिख रहा है. वे राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन […]
बिहारशरीफ : केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि मुख्यमंत्री हमेशा सुशासन की बात करते हैं, पर यहां इसका नया चेहरा देखने को मिल रहा है. यहां अापराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं. महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. पर, उन्हें यह सब नहीं दिख रहा है.
वे राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल में रालोसपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश जी कलाकार हैं. शराबबंदी के बाद दहेज उन्मूलन की बात हो रही है. दहेज रोकने के प्रयास किये जा रहे हैं. अब तो इसमें एक कड़ी जुड़ गयी है. जब परीक्षाओंं में बच्चे ही पास नहीं करेंगे, तो दहेज की बात कहां से होगी. नीतीश को आत्ममंथन करने की जरूरत है.
शिक्षा व्यवस्था की हालत आज खराब हो चुकी है. मंत्री ने इंटर परीक्षा के रिजल्ट पर कहा कि जिन स्कूलों में परीक्षाफल का प्रतिशत कम है वहां के शिक्षकों को दंडित करने की बात हो रही है. ऐसे में जिन स्कूलों में शिक्षक नहीं है, वहां किसे दंडित करेंगे, यह भी तो बताएं. मंत्री ने कहा कि बच्चे नहीं, बिहार सरकार फेल हुई है. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर आजाद, राष्ट्रीय महासचिव सैयद इमाम मालिक, प्रधान महासचिव राम बिहारी सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement