बिहारशरीफ : देवर भाभी को बंधक बना मुंह में करेंट देकर हत्या का प्रयास किया गया. करेंट से झुलसी महिला को पुलिस ने सदर अस्पताल में भरती कराया गया. यह घटना सोहसराय थाना के मंसुरनगर मुहल्लों में सोमवार की देर शाम हुई. पीड़िता मंसुरनगर निवासी दौलती देवी ने बताया सौतेला देवर डब्लू राम को बचपन से ही पाल पोशा.
व्यापार करने के लिए एक समूह से 25 हजार रुपये कर्ज दिलाया. फिजूल खर्चों में रुपये बरामद कर दिया. लेकिन कर्ज समेत सूद मांग हमसे समूह द्वारा किया जाने लगा. जब देवर से कर्ज के रुपये मांग जाने लगा तो डाल-मटोल करता रहा. कल उसे घर जा रुपये मांगा तो देवर ने अशब्दों का प्रयोग करते हुए हमें बंधक बना लिया तथा विद्युत प्रवाहित तार हमारे मुंह में घुसा हत्या करने का प्रयास किया. इतना ही नहीं वहां से किसी तरह भागी तो खदेड़ लाठी से मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के दौरान पड़ोसी की मदद से भाग थाना पहुंची. पुलिस ने करेंट से झुलसी भाभी को अस्पताल ला इलाज कराया.