अस्पतालों की विभिन्न पंजियों को रखें अपडेट
Advertisement
मुख्यालय में कर्मी रहें तैनात, ड्यूटी में रहें तत्पर
अस्पतालों की विभिन्न पंजियों को रखें अपडेट जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया टास्क बिहारशरीफ : मुख्यालय में कर्मी बराबर तैनात रहकर ड्यूटी करें. अस्पताल में आने वाले रोगियों का ससमय चिकित्सा सेवा प्रदान करने के प्रति तत्पर रहें कर्मी. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाये. मंगलवार को डीएलओ ऑफिस में आयोजित […]
जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया टास्क
बिहारशरीफ : मुख्यालय में कर्मी बराबर तैनात रहकर ड्यूटी करें. अस्पताल में आने वाले रोगियों का ससमय चिकित्सा सेवा प्रदान करने के प्रति तत्पर रहें कर्मी. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाये. मंगलवार को डीएलओ ऑफिस में आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्देश जिले के पारा मेडिकल वर्करों व अचिकित्सक सहायकों को दिया गया.
बैठक में जिला लेप्रोसी निवारण पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार ने कहा कि नालंदा जिले में मुख्यमंत्री का दौरा होने वाला है. अतएव जिले के हरेक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित पारा मेडिकल वर्करों व अचिकित्सक सहायक अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहें. यदि ड्यूटी में लापरवाही बरती गयी तो संबंधित कर्मी कार्रवाई की जद में निश्चित रूप से आ जायेंगे.
लापरवाही बरतने वालों को चिंहित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अतएव पारा मेडिकल वर्करों व अचिकित्सक सहायक मुख्यालय में रहकर अपनी ड्यूटी करें. साथ ही उन्होंने उक्त कर्मचारियों को निर्देश दिया कि अस्पतालों में कार्यरत उक्त कर्मी गण मरीजों से संबंधित पंजियों को अपडेट रखेंगे. साथ ही इसके अलावा स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़ी पंजियों को भी हमेशा अपडेट रखेंगे. पंजियों में त्रुटियों पाये जाने पर कार्रवाई होगी. उन्होंने सभी कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया है.
पीएचसीवार की गयी प्रतिवेदन की समीक्षा
इस बैठक में जिले के हरेक पीएचसी की उपलब्धियों की समीक्षा डीएलओ ने की. पारा मेडिकल वर्करों व अचिकित्सक सहायकों की ओर से उपलब्ध करायी गयी रिपोर्ट को बारीकी से जांच की गयी. चिकित्सा पर्यवेक्षक उमेश प्रसाद ने बताया कि जिले के हरनौत व रहुई पीएचसी में कार्यरत पारा मेडिकल वर्करों व अचिकित्सक सहायकों को विशेष हिदायत दी गयी कि अस्पतालों में लेप्रोसी से संबंधित दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखेंगे. साथ ही कुष्ठ विकलांग जो पेंशन के लिए चयनित हैं
उन्हें लाभ दिलाने के प्रति सजगता दिखायें. जिले के सभी पारा मेडिकल वर्करों व अचिकित्सक सहायकों को निर्देश दिया गया कि जीवनरक्षक दवा की उपलब्धता को हमेशा सुनिश्चित रखेंगे. इलाजरत मरीजों पर विशेष ध्यान दें कि वे डॉक्टरों के सलाह के मुताबिक दवा का सेवन कर पा रहे या की नहीं. ताकि मरीज डिफॉल्टर नहीं हो सके. इस अवसर पर एलटी विजय कुमार, संजय कुमार, राणा बसंत सिंह समेत सभी कर्मी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement