21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध कब्जा वाले क्षेत्र की करायी गयी नापी

कतरीसराय (नालंदा) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित कतरीडीह में प्रखंड मुख्यालय से सटे जल निकासी क्षेत्र को दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन से की थी. इस शिकायत को लेकर मंगलवार को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सीओ अश्विनी कुमार ने नेतृत्व में जल निकासी क्षेत्र को नापी करवा कर चिन्हित […]

कतरीसराय (नालंदा) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित कतरीडीह में प्रखंड मुख्यालय से सटे जल निकासी क्षेत्र को दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन से की थी. इस शिकायत को लेकर मंगलवार को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सीओ अश्विनी कुमार ने नेतृत्व में जल निकासी क्षेत्र को नापी करवा कर चिन्हित किया गया. बताया जाता है कि कतरी डीह गांव स्थित एक बहुत बड़ा भू-भाग जिसका प्लाॅट नंबर 3799, खाता नंबर 199, रकमा 2.68 डिसमिल जलनिकासी वाली क्षेत्र है,

जिस पर दर्जनों लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर मकान बना लिया गया है. जिससे बरसात के दिनों में लोगों को जलजमाव की समस्या गंभीर रूप ले लेता है. जिससे लोगों को काफी फजीहत होती है. हाल के दिनों में कतरी डीह निवासी रामचंद्र सिंह के द्वारा उक्त प्लाट पर मकान बनाया जा रहा था, जिसे सीओ अश्विनी कुमार द्वारा नोटिस भेज कर रुकवा दिया गया. इसी को लेकर रामचंद्र सिंह के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत सीओ से मांग किया गया है

कि जब उक्त प्लाट पर दर्जनों लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर मकान बाया गया है, तब मुझे मकान बनाने से कैसे रोक दिया गया. इसी को लेकर सीओ अश्विनी कुमार द्वारा जल निकासी को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मंगलवार को नापी करवाया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष आलोक कुमार, एएसआइ सुरेश प्रसाद दल बल के साथ मौजूद थे. इस घटना से अवैध कब्जा करने वाले दबंगों में हड़कंप मच गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें