19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोर कैदियों को भेंजे बाल संरक्षण गृह

प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी ने किया मंडलकारा का औचक निरीक्षण बाल कैदियों की व्यवस्था का निरीक्षण के साथ किया पौधारोपण बिहारशरीफ : किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मानवेंद्र मिश्र ने मंगलवार को मंडल कारा बिहारशरीफ का निरीक्षण किया. जेल के सभी वार्डों का निरीक्षण करने के बाद प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी ने जेल अधीक्षक को पांच […]

प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी ने किया मंडलकारा का औचक निरीक्षण

बाल कैदियों की व्यवस्था का निरीक्षण के साथ किया पौधारोपण
बिहारशरीफ : किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मानवेंद्र मिश्र ने मंगलवार को मंडल कारा बिहारशरीफ का निरीक्षण किया. जेल के सभी वार्डों का निरीक्षण करने के बाद प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी ने जेल अधीक्षक को पांच बाल कैदियों को पहचान कर उन्हें शीघ्र बाल सुधार गृह पटना, गायघाट भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया. वहां इलाज की व्यवस्था एवं मरीजों के स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया. मंडल कारा के रसोईघर के निरीक्षण के दौरान खाना की गुणवत्ता व मेनू के बारे में वहां के बंदियों से जानकारी ली. महिला बंदियों के साथ चार बच्चे भी जेल में हैं.
इन बच्चों के लिए अलग से दूध, खिलौने इत्यादि उपलब्ध कराने के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश भी दिये गये. इस अवसर पर प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी मानवेंद्र मिश्र ने पर्यावरण सप्ताह मनाने तथा कैदियों के बीच पर्यावरण जागरूकता के लिए उनके साथ जेल परिसर में पौधा रोपण भी किया. प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी ने मंडल कारा द्वारा कैदियों को दी जा रही सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया गया. बताया जाता है कि प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी को पौधारोपण से काफी गहरी संबंध रहा है. कई मामले के सुनवाई के दौरान आरोपियों से 250 से 500 पौधारोपण करने और उसके देखभाल करने का आदेश सुना चुके हैं. अपने पूर्व कार्य क्षेत्र मधुबनी में कोर्ट परिसर में सजा के रूप में कैदियों से पौधारोपण कराने के आदेश पर हाइकोर्ट तक उनकी चर्चा हो चुकी है. फिलहाल मंगलवार को प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी मानवेंद्र मिश्र, जेलर रामेश्वर राउत, जेल अधीक्षक युसुफ रिजवान, जेल विजिटिंग पैनल अधिवक्ता प्रमोद कुमार समेत अन्य कैदियों ने भी पौधारोपण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें